स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर चलाया मतदान जागरूकता अभियान

देहरादून 15 दिसंबर 2023,( जि सू का), जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सोनिका एवं मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी स्वीप के दिशा-निर्देशन पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान वृहद्धस्तर पर संचालित किये जा रहे हैं। स्कूलों में छात्र/छात्राओं ने मतदान के प्रति जनजागरूकता अभियान चलाया, वहीं आंगनबाड़ी केन्द्रों में गोदभराई कार्यक्रम में महिलाओं को मतदान एवं मजबूत लोकतंत्र बनाने में उनके अधिकारों एवं कर्तव्य के प्रति जागरूक किया गया।
स्वीप कार्यक्रम में आज स्वीप की टीम ने जनपद अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में मतदाता जागरूक अभियान चलाया। इसी क्रम में बाल विकास परियोजना रायपुर मे आंगनवाड़ी केन्द्र नत्थनपुर के अंतर्गत गोदभाराई कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु आयी महिलाओं को मतदान करने के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें उनके वोट का महत्त्व समझाते हुए बताया गया की अपने मत से वो देश के भविष्य मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकती है। सेवलाकला 1 एवं सेवलाकला 4 में कार्यकत्रियों ने मतदाताओं को मतदान करने को प्रेरित किया ।
जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में शासकीय कार्यक्रम बहुउद्देशीय शिविर आदि में मतदाता जागरूकता स्टॉल लगाते हुए कार्यक्रम में आने वाले जनमानस को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी बढाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम संचालित कर रहा है।

नगर निगम देहरादून ने जलाये अलाव
देहरादून 15 दिसंबर 2023,( जि सू का), नगर निगम देहरादून ने शीत लहर से बचाव हेतु नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाए गए हैं, जिनमें आई० एस० बी० टी०, निरंजनपुर मंडी, रेलवे स्टेशन, दून हॉस्पिटल चौक, घंटाघर, कनक चौक,. दिलाराम चौक, राजपुर, शनि मंदिर के सामने चकराता रोड, बल्लूपुर चौक, बल्लीवाला चौक, पथरीबाग चौक/ देहराखाश चौक, महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के निकट, रैन बसेरा ट्रांसपोर्टनगर, रैन बसेरा पटेल नगर, रैन बसेरा चुक्कू मोहल्ला, रैन बसेरा चुना भट्टा आदि स्थानों पर अलाव जलाए गए है।
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने नगर निगम देहरादून, ऋषिकेश, एवं समस्त नगर निकायों को स्थान चिन्हित करते हुए अलाव जलाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही निर्देशित किया कि कोई भी व्यक्ति शीतलहरी में बाहर न रहे इसके लिए रेनबसेरों में लोगों को ठहराया जाए। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था देख लेें।