मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा महिला सशक्तिकरण पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किया गया

मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा गोविंदगढ़ स्थित आजाद कॉलोनी के सामुदायिक भवन में महिला सशक्तिकरण पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर की रही .. इस अवसर पर महिलाओं को स्वस्थ रखने के लिए सेनेटरी नैपकिन भी वितरित किए गए इस मौके पर उनको स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी गई

इस अवसर पर उन्होंने अपने विचार रखते हुए कहा कि महिला सशक्तीकरण को बेहद आसान शब्दों में परिभाषित किया जा सकता है कि इससे महिलाएं शक्तिशाली बनती है जिससे वह अपने जीवन से जुड़े सभी फैसले स्वयं ले सकती है और परिवार और समाज में अच्छे से रह सकती है। समाज में उनके वास्तविक अधिकार को प्राप्त करने के लिए उन्हें सक्षम बनाना महिला सशक्तीकरण है।
इस अवसर पर संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने कहा कि समाज की आधी आबादी स्त्रियों की है, इस बाबत उनके लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। डॉ. अंबेडकर ने कहा था कि यदि किसी समाज की प्रगति के बारे में सही-सही जानना है तो उस समाज की स्त्रियों की स्थिति के बारे में जानो। कोई समाज कितना मजबूत हो सकता है, इसका अंदाजा इस बात से इसलिए लगाया जा सकता है क्योंकि स्त्रियाँ किसी भी समाज की आधी आबादी हैं। बिना इन्हें साथ लिए कोई भी समाज अपनी संपूर्णता में बेहतर नहीं कर सकता है। समाज की आदिम संरचना से सत्ता की लालसा ने शोषण को जन्म दिया है। मेरा यही कहना है कि आप सब भी अपने आप को सशक्त कर अपना परिवार का और देश देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे..
इस अवसर पर प्रदेश कानूनी सलाहकार राजकुमार तिवारी, महानगर सचिव रेखा निगम, विशंभर नाथ बजाज, अंजली राणा कृष्णा आदि लोग मौजूद रहे