विकास के साथ पर्यावरण बचाने की चुनोती भी – अनिल् जोशी


देहरादून……. फिलफोट पब्लिक स्कूल बंजारा वाला के अट्ठारवे वार्षिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे हैस्को के संस्थापक पदम विभूषण से सम्मानित डा अनिल प्रकाश जोशी ने पर्यावरण के दूषित होने पर चिंता व्यक्त की है उन्होंने कहा कि आज हमारे सामने पर्यावरण को बचाने की चुनोती है जिसके दुष्परिणाम सामने आने लगे हैं आज विकास के नाम पर पर्यावरण से छेड़ छाड की जा रही आज दिल्ली में दम घुटन की समस्या आ रही है । कार्यक्रम में आए अतिथियो पुर्व् पार्सद ललित् भद्री पार्सद दर्श न् लाल् बिञोला महेश् जोशी को प्र बन्धक् अजित राणा एवं आर बी एस रावत ने सम्मानित किया दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गए जिसमें भारत के सुंदर स्वरूप को पेश किया गया ।आई टी के क्षेत्र में आई क्रांति कि झलक, एन एस जी के मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के साहसिक रूप को बहुत ही रोमांचक ढंग से जिससे दर्शक भावविभोर हो गए ।छात्रों को उनके उत्कृष्ट कार्यों शैक्षणिक एवं खेलकूद में प्रदर्शन किया उन्हें सम्मानित किया गता । इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक अजीत राणा ने स्कूल की उपलब्धि से अवगत कराया और गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।