महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में चल रही दशम राज्य मिनी क्रीडा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का समापन हुआ

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में चल रही दशम राज्य मिनी क्रीडा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का समापन हुआ । प्रातः 11:00 बजे मुख्य अतिथि श्री बृजभूषण गैरोला माननीय विधायक डोईवाला द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर आज के कार्यक्रमों की शुरुआत की गई। समापन के अवसर पर प्रतियोगिता के संयोजक श्री राजेंद्र सिंह रावत जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा देहरादून द्वारा सभी जनपदों के खेल समन्वयकों , शिक्षकों एवं प्रतिभागी स्कूल के बच्चों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष रघुवीर सिंह पुंडीर ने कहा कि यह भव्य सफल आयोजन जूनियर एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों के संयुक्त प्रयास से संपन्न हुआ उन्होंने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। अखिल भारतीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री सुभाष चौहान ने मिनी क्रीड़ा प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने हेतु जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा उनके द्वारा की गई सुंदर व्यवस्थाओं की सराहना की।
प्रतियोगिता में जनपद नैनीताल द्वारा प्रथम हरिद्वार द्वारा द्वितीय एवं देहरादून ने तृतीय स्थान प्राप्त किया मुख्य अतिथि द्वारा उनके जिला खेल समन्वयकों को ट्रॉफी प्रदान की गई, प्रतियोगिता को संपन्न कराने हेतु मैडल , ट्रॉफी तथा भोजन की व्यवस्था हंस फाउंडेशन द्वारा की गई। समापन के अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र रावत जूनियर स्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रघुवीर सिंह पुंडीर जिला अध्यक्ष देहरादून उमेश सिंह चौहान एवं बहुतायत संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे ।