शिक्षक कर्मचारियों ने उतराखण्ड सरकार व भारत सरकार से अनुरोध किया पुरानी पैंशन का लाभ अति शीध्र जाए


सुभाष चौहान की रिर्पोट…………उतराखण्ड के शिक्षक साथी शिक्षिका बहनों द्वारा वर्तमान समय में पुरानी पैंशन बहाली की मांग के लिए लगातार आंदोलन किए जा रहें हैं। जो शिक्षक कर्मचारियों की जायज मांग है, कतिपय राज्यों में पुरानी पैंशन बहाली कर दी गई है जिसका हम समस्त शिक्षक कर्मचारी हृदय से स्वागत करते हैं। हम उतराखण्ड सरकार व भारत सरकार से अनुरोध करते हैं कि शिक्षक कर्मचारियों के लिए पुरानी पैंशन का लाभ अति शीध्र दिया जाना चाहिए। जब माननीय विधायक एवं माननीय सांसद पैंशन का लाभ ले सकते हैं तो शिक्षक कर्मचारी क्यों नहीं? अखिल भारतीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के महा मंत्री सुभाष चौहान ने कहा कि समस्त शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी साहीवान सारे मतभेद भुलाकर 5 नंबर को श्रीनगर गढ़वाल रामलीला मैदान में पुरानी पैंशन बहाली के लिए रैली में समस्त शिक्षक साथी शिक्षिका बहनों का साथ देकर इस रैली को सफल बनाने में अपना योगदान देने का कष्ट करें। साथ ही समस्त शिक्षक साथी शिक्षिका बहनों से अनुरोध है कि इस महा रैली में बढ़ चढ़कर भाग लेकर रैली को सफल बनाएं।जिसमें अखिल भारतीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ का पूर्ण रूप से सहयोग रहेगा। अखिल भारतीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतीश चन्द घिल्डियाल ने कहा कि शिक्षक कर्मचारी लंबे समय से पुरानी पैंशन बहाली की मांग कर रहें हैं ,लेकिन सरकार का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है जो न्याय संगत नहीं है। अखिल भारतीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के मंत्री सैन सिंह नेगी ने कहा कि पुरानी पैंशन बहाली के लिए सरकार के साथ डटकर मुकाबला करना पड़ेगा, और समस्त शिक्षक कर्मचारियों को सड़कों पर उतरना पड़ेगा ,तभी जाकर सरकार हमारी जायज मांग को मानेगी। पुनः अनुरोध 5 नवंबर की रैली को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में रामलीला मैदान श्रीनगर गढ़वाल
मे पहुंचने का कष्ट करें।
आपका स्नेही बंधु
सुभाष चौहान
राष्ट्रीय महा मंत्री
अखिल भारतीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ।