मुख्य अतिथि श्री अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा अपने उद्बोधन में उपस्थित प्रशिक्षु छात्र / छात्राओं को जीवन में मानव सेवा को प्रथम लक्ष्य मानते हुए, स्वंयसेवी भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया

भारतीय रेडक्रास समिति राज्य शाखा उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखण्ड के 13 जनपदों के विश्वविद्यालयों/ महाविद्यालयों / संस्थानों में पंजीकृत यूथ छात्र-छात्राओं एवं कांउसलरों में से 150 छात्र/छात्राओं व काउंसलरों हेतु आज दिनांक 19 अक्टूबर, 2023 से 21 अक्टूबर, 2023 तक तीन दिवसीय आवासीय यूथ रेडक्रास (आपदा प्रबंधन एवं फर्स्ट एड) प्रशिक्षण कार्यक्रम का स्थान अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट, 85 गांधीरोड देहरादून में श्री अशोक कुमार (आई०पी०एस०), पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्जवलन के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रारम्भ हुआ।

उक्त अवसर पर डा० ए०के० गुंसाई महासचिव, भारतीय रेडक्रास समिति उत्तराखण्ड द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत करते हुए उनके सम्मान में उनके जीवन से सम्बन्धित सभी पक्षों पर उपस्थित प्रशिक्षु छात्र / छात्राओं को परिचित किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्री हरीश चन्द्र शर्मा, उप सचिव भारतीय रेडक्रास समिति उत्तराखण्ड द्वारा कार्यक्रम की रूप रेखा विस्तारपूर्वक प्रस्तुत की गयी। कार्यक्रम के शुभारम्भ अवसर पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि डा० अजय नागरकर, अपर परियोजना निदेशक, एडस कंट्रोल उत्तराखण्ड द्वारा प्रतिभागियों को रेडक्रास स्वयंसेवियों के साथ महामारी एवं

अन्य आपदाओं के समय में आपसी समन्वय से कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही उनके द्वारा एड्स विषय………पर क्वीज, रील निर्माण, नुक्कड़ नाटक तथा क्वीज कार्यक्रमों के आयोजन पर जानकारी देते हुए. इसी प्रशिक्षण……अवधि में आयोजन कर नकद पुरुस्कार दिये जाने की घोषणा की गयी।……………मुख्य अतिथि श्री अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड द्वारा अपने उद्बोधन में उपस्थित प्रशिक्षु छात्र / छात्राओं को जीवन में मानव सेवा को प्रथम लक्ष्य मानते हुए, स्वंयसेवी भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। उनके द्वारा रेडक्रास संस्था के अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आपदा एवं युद्ध के समय में वैश्विक शान्ति के लिए किये गये कार्यों पर प्रकाश डाला गया। रेडक्रास समिति उत्तराखण्ड के उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि को अंग वस्त्र भेंट एवं स्मृति चिन्ह देते हुए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अन्त में श्री मोहन खत्री, कोषाध्यक्ष, भारतीय रेडक्रास समिति उत्तराखण्ड द्वारा मुख्य

अतिथि सहित सभी गणमान्य व्यक्तियों, महाविद्यालयों से आये प्राध्यापकों एवं प्रतिभागी छात्र/छात्राओं को रेडक्रास के क्षेत्र में प्रेरित करते हुए ब्लड डोनेशन आदि पर जानकारी देते हुए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।

उक्त अवसर पर डा० एम०एस अंसारी, चैयरमेन रेडक्रास समिति देहरादून, डा० एस०पी० नौटियाल, लेक्चरर श्री मुंशी चौमवाल, आपदा प्रबन्धन समन्वयक श्री आशीष चनालिया, प्रशासनिक अधिकारी श्री मनीष कसनियाल, लेक्चरर श्री जुगल किशोर लेक्चरर, श्री किशन राजगुरू आदि रेडक्रास स्वयंसेवक उपस्थित थे।