पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के द्वारा रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया

आज दिनांक 25 सितंबर 2023 को डेंगू के प्रकोप से जनता को राहत दिलाने के उद्देश्य से श्री गुरु राम राय (पी जी) कॉलेज, देहरादून में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा महाविद्यालय के बैडमिंटन हॉल में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी एवम श्री महंत इंदिरेश हॉस्पिटल के ब्लड बैंक विभाग के सहयोग से एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के द्वारा सुबह 10:00 बजे किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर प्रदीप सिंह जी ने अतिथि महोदय जी को पुष्पकुच्छ देकर स्वागत किया। अतिथि महोदय जी ने इस अवसर पर सभी छात्रों को संबोधित करते हुए रक्तदान के महत्व को समझाया एवं वर्तमान में डेंगू की समस्या को लेकर महाविद्यालय द्वारा रक्तदान शिविर लगाने की सराहना की। उन्होंने यह कहा की विकट समय में रक्तदान करना एक महान काम है। कोई भी आपदा बिना जन सहयोग के नियंत्रित नहीं की जा सकती हैं। इसी संदर्भ में डेंगू की भयावह स्थिति को देखते हुए महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन करना सराहनीय कदम है। इस उपलक्ष पर महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर प्रदीप सिंह ने कहा की रक्तदान प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है। महाविद्यालय इस प्रकार की गतिविधियों को जो राष्ट्रहित में है उनमें सर्वाधिक भाग लेने का प्रयास करता है। रेड क्रॉस सोसाइटी देहरादून के चेयरमैन डॉक्टर एम एस अंसारी ने रक्तदान शिविर की सराहना करते हुए महाविद्यालय को धन्यवाद किया तथा छात्रों की दर्शन की ।डेंगू महामारी के नोडल अधिकारी श्री अनिल वर्मा जी ने रक्तदान का लाभ बताते हुए कहा की नियमित रक्तदान करने से रक्तदाता को 90 प्रतिशत हृदय रोग तथा 85 प्रतिशत कैंसर होने की संभावना कम रहती है। इसके साथ ही बैड कोलेस्ट्रॉल (LDL) घटता है तथा गुड कोलेस्ट्रॉल (HDL) बढ़ता है। एक बार रक्तदान करने से 650 कैलोरी बर्न होते है जिससे शरीर का फैट कम करने में बहुत सहायता मिलती है। रक्तदान करने से हमारे नए ब्लड सेल्स बनते हैं जिससे शरीर में ऊर्जा एवं उत्साह का संचार होता है। नियमित रक्तदान एंटी एजिंग का काम भी करता है जिससे शरीर के हारमोंस का संतुलन बना रहता है।

इस एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर आनंद सिंह राणा और डॉक्टर विवेक कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी देहरादून के चेयरमैन डॉक्टर एम एस अंसारी, श्रीमती रुपाली शर्मा, श्रीमती पदमिनी मल्होत्रा ,विकास गुप्ता एवम महाविद्यालय से प्रोफेसर संदीप नेगी, प्रोफेसर एस के पडालिया, मुख्य नियंता प्रोफेसर एच वी पंत, प्रोफेसर ए पी सिंह, प्रोफेसर एच सी जोशी, डॉक्टर महेश कुमार, डॉक्टर अरविंद नौटियाल, डॉक्टर श्यामवीर सिंह, डॉक्टर आनंद कुमार, श्री जितेंद्र कुमार और श्री सुखविंदर उपस्थित रहें। इस शिविर में महाविद्यालय के पूर्व एवम वर्तमान पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा। इस एक दिवसीय रक्तदान शिविर में कुल 54 यूनिट रक्तदान किया गया।