धूमधाम के साथ मनाया भगवान पुष्पदंत स्वामी का मोक्ष कल्याणक। भगवान को समर्पित किया 9 किलो का लाड़ू

धूमधाम के साथ मनाया भगवान पुष्पदंत स्वामी का मोक्ष कल्याणक। भगवान को समर्पित किया 9 किलो का लाड़ू….आज दसलक्षण पर्व पर उत्तम शौच धर्म पर नगर के सभी जैन मंदिरो मे भगवान की विशेष शांतिधारा की गयी। श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर एवं जैन भवन स्थित जैन मंदिर जी में भगवान का अभिषेक कर शांतिधारा हुई जिसमे भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा पर प्रथम अभिषेक एवं शान्तिधारा करने का सौभाग्य श्री सतेंद्र जैन (वर्धमान गारमेंट्स) को एवं पाण्डुकशिला पर भगवान का प्रथम कलश एवं शांतिधारा करने का सौभाग्य श्री प्रवीण जैन (बर्तन वाले) को प्राप्त हुआ।
भगवान को मुख्य लाडू समर्पित करने का सौभाग्य श्री अरुण कुमार जैन को प्राप्त हुआ।
आज उत्तम शौच पर्व पर पूज्य माताजी ने प्रवचन देते हुए कहा कि लोभ कषाय के अभाव में उत्पन्न आत्मा पवित्रता का नाम उत्तम शौच धर्म है।
मीडिया संयोजक मधु जैन ने बताया कि दोपहर बजे तिलक रोड स्थित श्री महावीर जैन कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज मे वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया विषय ऑनलाइन शिक्षा प्रारंभिक शिक्षा से बेहतर है.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुकेश जैन रहे
वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले बच्चों में………प्रथम पुरस्कार सूर्यांश सिंह नेगी द्वितीय पुरस्कार जिया जोशी तृतीय पुरस्कार कशिश गुप्ता एवं गुरप्रीत कौर
इसके पश्चात पूज्य आर्यिका आनंदमति माताजी एवं पूज्य क्षुल्लकरत्न समर्पण सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य मे रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमति अलका सतीश जैन (आदित्य न्यूज़ एजेंसी) का उत्सव समिति द्वारा स्वागत किया गया इसके पश्चात श्रीमती पूनम अमित जैन (श्रेया डेंटल) के द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया।………दिगंबर जैन महासमिति महिला इक़ाई द्वारा जैन भजन पर आधारित नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे छोटे छोटे बच्चो ने बहुत सुंदर एवं मनमोहक प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम मे महासमिति महिला इक़ाई की अध्यक्षा रीता जैन, मंत्री मंजू जैन, कोषाध्यक्ष शेफाली जैन, संयोजक बबिता जैन, श्री जिनेन्द्र कुमार जैन, राहुल जैन, रमेश जैन, संजीव जैन आदि बड़ी संख्या मे समाज के महानुभाव उपस्थित रहे।

मधु जैन….मीडिया संयोजक