नर्सिंग का कार्य बेहद चुनौतीपूर्ण : डॉ. राजेन्द्र डोभाल

  • हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग ने किया नार्थ जोन कांफ्रेंस का आयोजन
    डोईवाला। हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग जौलीग्रांट ने क्रिटिकल केयर में नर्स प्रैक्टिशनर को सशक्त बनाये जाने पर नार्थ जोन कांफ्रेस का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों को आधुनिक तकनीक का उपयोग करने का प्रशिक्षण दिया गया।
    शनिवार को हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग के क्रिटिकल केयर नर्सिंग विभाग की ओर से न्यू ऑडिटोरियम में आयोजित नार्थ जोन कांफ्रेस 2023 का उद्घाटन डॉ. स्वामी राम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मुख्य अतिथि स्वामी राम हिमलायन विश्वविद्यालय के कुलपति डा. राजेन्द्र डोभाल ने कहा कि एक नर्स का कार्य बहुत ही चुनौतीपूर्ण होता है। वे उन रोगियों की देखभाल करती हैं जो गंभीर रूप से बीमार और अस्थिर हैं। जिन्हें अधिक बार नर्सिंग मूल्यांकन और जीवन बनाए रखने वाली दवाओं के उपयोग की आवश्यकता होती है। आईसीयू रोगियों की देखभाल करना एक बहुत ही थका देने वाला पेशा है, और क्रिटिकल केयर नर्सों को ऐसा करने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस कांफ्रेंस के आयोजन से नर्सों के सशक्तिकरण में इजाफा होगा। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से कांफ्रेंस का अधिक से अधिक लाभ लेने की बात कही। नर्सिंग प्रिंसिपल डॉ. संचिता पुगाजंडी ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा नर्सिंग प्रैक्टिशनर इस कांफ्रेंस के माध्यम से लाभान्वित होंगे। कार्यक्रम के आयोजक सचिव डॉ. राजेश कुमार शर्मा ने की काफ्रेंस में शामिल प्रतिभागियों को सिमुलेशन लैब में हैंड्स ऑन प्रशिक्षण भी दिया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सधीक्षक डॉ. एसएल जेठानी, डॉ. अशोक देवरारी, डॉ. आरएस सैनी, डॉ. दिनेश चंद्र जोशी उपस्थित थे।