गोल्डन लायन्स क्लब देहरादून मेन द्वारा 8अगस्त को तीज उत्सव का आयोजन किया गया

@BHVN……..गोल्डन लायनेस क्लब देहरादून मेन

सम्मानित डी सी पी ख़ुशबू कर्णवाल जी,रीजन चेयर पर्सन नुतन वर्मा,जोन चेयर पर्सन अंजलि गोयल जी एवं सभी पी डी सी पी को प्रणाम

आई बरखा बहार
पड़े सावन की फुहार ।
मेंहदी, बिंदी, चूड़ी,
करके सोलह शृंगार ।
आओ सखियों मनायें,
तीज का त्योहार ।

गोल्डन लायन्स क्लब देहरादून मेन द्वारा ८ अगस्त को तीज उत्सव का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की शुरूआत शिव वंदना से की गई ।इसके पश्चात क्लब सदस्यों द्वारा सामूहिक …..कजरी गायन किया गया ।
कार्यक्रम में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।जिसमें क्लब सदस्यों द्वारा और अतिथियों द्वारा बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया गया ।जिसमें विजेताओं के नाम इस प्रकार रहे –
१-तीज क्वीनप्रतियोगिताः-
(६० वर्ष से नीचे )
—प्रथम स्थान पर तीज क्वीन अनुराधा गर्ग रही
— द्वितीय स्थान पर शालू जैन रही
— तृतीय स्थान पर सुमन अग्रवाल रही ।

तीज क्वीन प्रतियोगिता (60 वर्ष से ऊपर )
प्रथम स्थानपर पुष्पा भल्ला
द्वितीय स्थान पर पद्मिनी जोशी
तृतीय स्थान पर निर्मल गोयल जी रही

कजरी गायन प्रतियोगिता
प्रथम स्थान पर पुष्पा भल्ला तथा रश्मि डोगरा जी रही ।

डिस्ट्रिक्ट द्वारा दी गई प्रतियोगिता के अंतर्गत सिंधारे की थाली सजाना प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अनुराधा गर्ग प्रथम स्थान पर ओर निर्मल गोयल जी द्वितीय स्थान पर रही ।

नृत्य प्रतियोगिता—
प्रथम स्थान दीप्ति गोयल,
द्वितीय स्थान नम्रता जायसवाल जी का
रहा।

मेंहदी प्रतियोगिता
प्रथम स्थान— अनुराधा गर्ग,
द्वितीय स्थान — संगीता
महाजन का रहा।

सिंधारे का थाल सजाना प्रतियोगिता ःअतिथि प्रतियोगिता तथा अन्य कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।अंत में सदस्यों के मंनोरंजन के लिये तंबोला गेम खिलाया गया ।प्रतियोगिता का निर्णय दो संगीत विशेषज्ञो द्वारा किया गया ।सभी सदस्यों ने कार्यक्रम का आनंद लिया ।अध्यक्ष अंजना माहेश्वरी द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम की कमेटी चेयर पर्सन डिस्ट्रिक्ट चीफ सक्रेटरी जी एल आभा अग्रवाल जी,कमल वढ़ेरा जी ,कुमकुम सिघंल जी द्वारा सभी विजेताओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम में क्लब सदस्य वंदना भार्गव,रीता अग्रवाल,कुमकुम अग्रवाल प्रिया बंसल,अंजू गोयल,सुनीता मोहन,सुधा अग्रवाल,सुमन अग्रवाल जी और अन्य सभी सदस्य तथा अतिथि उपस्थित रहे ।सभी सदस्यों का स्वागत टीका लगा कर तथा शृंगार पोटली दे कर किया गया ।
महिला शशक्तिकरण के अंतर्गत एक ऐसी महिला को पुरस्कृत किया गया जिन्होंने अभी कुछ समय पहले जोशीमठ में आई आपदा में पीड़ितों के लिये हर तरह से राहत कार्य किया ।
धन्यवाद सहित
अध्यक्ष अंजना माहेश्वरी सचिव मीरा गुप्ता
कोषाध्यक्ष सुमन जैन