पुरानी पेंशन की आवाज को बुंलद करने एंव आगामी 10-08-23 को दिल्ली मे पुरानी पेंशन की मांग हेतु होने वाली महारैली पर चर्चा एंव विचार विमर्श किया गया।


NJCA ( National joint forum committee on action) पुरानी पेंशन योजना बहाली राष्ट्रीय सयुंक्त मंच के आव्हान पर पुरानी पेंशन बहाली हेतु अखिल भारतीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने एक समीक्षा बैढक का आयोजन संघ के कार्यालय मेहूंवाला देहरादून पर किया गया। बैढक में पुरानी पेंशन की आवाज को बुंलद करने एंव आगामी 10-08-23 को दिल्ली मे पुरानी पेंशन की मांग हेतु होने वाली महारैली पर चर्चा एंव विचार विमर्श किया गया। राष्ट्रीय महामंत्री सुभाष सिंह चौहान ने उत्तराखण्ड के समस्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों तथा समस्त शिक्षक भाइयों से पुरानी पेंशन बहाली हेतु दिल्ली में होने वाली महारैली में सम्मिलित होने का आह्वावान किया। इस महारैली में देश के विभिन्न राज्यों से केन्द्र तथा राज्य के शिक्षक कर्मचारी लाखों की संख्या में दिल्ली पहुँच रहे हैं। विभिन्न राज्यों में रथ यात्राये निकाली जा रहीं हैं।
बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सतीश घिल्डियाल ने कहा कि उत्तराखण्ड के जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों की वेतनमान 17140 , उच्चीकृत विद्यालयों में जूनियर के शिक्षकों को अन्यत्र समायोजित न किये जाने, सर्व शिक्षा सहित समस्त जूनियर हाई स्कूलों में प्रधानाध्यापक का पद स्वीकृत किए जाने , सर्व शिक्षा में कार्यरत शिक्षकों का वेतन राज्य सेक्टर से आहरित करने तथा उच्चीकृत विद्यालयो में जूनियर हाईस्कूल को यू डाइस कोड आवंटित करने हेतु , अखिल भारतीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ शीघ्र शिक्षा मंत्री जी से वार्ता करेगा।
बैठक में राष्ट्रीय मंत्री सैनसिह नेगी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार पाल, हरेन्द्र बिष्ट, राजेश शर्मा, वेदप्रकाश कोठियाल,आदि पदाधिकारी तथा शिक्षक उपस्थित रहे। इस अवसर पर टिहरी से प्यार सिंह पोखरियाल जी ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की।