उत्तराखंड क्रांति दल महानगर देहरादून के एक प्रतिनिधिमंडल ने महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में नगर आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा

 उत्तराखंड क्रांति दल महानगर देहरादून के एक प्रतिनिधिमंडल ने महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में नगर आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा l महानगर अध्यक्ष ने कहा कि बरसात में होने वाले संक्रामक रोग एवं डेंगू से बचाव के लिए नगर निगम को तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए l  उन्होंने कहा निगम को समस्त वार्डों एवं उन वार्ड की गलियों और सघन मलिन बस्तियों में डेंगू से जहां जहां मरीजों की संख्या बढ़ रही है  , ऐसे स्थान चिन्हित कर हाई रिस्क जोन बनाए जाएं तथा बचाव के लिए फागिंग एवं ब्लीचिंग छिड़काव करवाए जाएं l वार्डों में नियत कचरा पेटी स्थान तथा नालियों की साफ-सफाई के लिए ठोस कदम उठाए जाएं l **आगे कार्यकारी महानगर अध्यक्ष किरण रावत कश्यप ** ने कहा कि आजकल देहरादून में आवाजाही करने वाली जनता को कुत्तों द्वारा काटे जाने की सैकड़ों घटनाएं सामने आ रही है इस पर नगर निगम को संज्ञान लेकर तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए l आगे उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में जगह-जगह बाहरी व्यक्तियों के द्वारा अवैध खोके खोले जा रहे हैं जिनमें मादक पदार्थों का धड़ल्ले से अवैध व्यापार हो रहा है, नगर निगम प्रशासन को इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगानी चाहिए तथा किरण रावत ने मांग की जो ग्रामीण क्षेत्र नगर निगम की परिधि में जोड़ा गया है उस भूमि का पूर्ण विवरण उपलब्ध करवाया जाए l आगे  *महानगर उपाध्यक्ष आर शंखधर * ने कहा कि देहरादून महानगर क्षेत्र के अंतर्गत फुटपाथ पर लगातार अतिक्रमण होता जा रहा है l  कई बार दल के द्वारा नगर निगम प्रशासन को फुटपाथ पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए लिखित रूप में शिकायत की गई , लेकिन नगर निगम द्वारा कोई उचित कदम नहीं उठाया गया , आप द्वारा देहरादून महानगर के फुटपाथ  को अविलंब खाली करवाया जाए l  आगे *केंद्रीय प्रचार सचिव अशोक नेगी जी* ने कहा कहां की उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कार्यालय के बाहर क्षतिग्रस्त हो चुकी ब्रिक वर्क तथा नाली की सफाई करवाई जाए और कहा कि नगर निगम में तत्काल सफाई कर्मचारियों की भर्ती कराई जानी चाहिए तथा ठेकेदारी प्रथा को समाप्त कर दिया जाना चाहिए l प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय उपाध्यक्ष सुनील ध्यानी जी ,केंद्रीय महामंत्री विजय बौराई जी, रमा चौहान जी ,अशोक नेगी जी ,धर्मवीर नेगी जी आदि पदाधिकारी उपस्थित थे l

 भवदीय

किरन रावत कश्यप
कार्यकारी जिला अध्यक्ष
उत्तराखंड क्रांति दल
देहरादून