BHVN @……..
जैन आचार्य श्री कामकुमार नंदी की हत्या से जैन समाज आक्रोशित
श्रृद्धांजलि सभा/ज्ञापन
आज भारतीय जैन मिलन के राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष के नेतृत्व में कर्नाटक में दिगम्बर जैन आचार्य श्री 108 काम कुमार नन्दी जी महामुनिराज की क्रूरता एवं बर्बरता पूर्वक जघन्य हत्या के संबंध में जैन भवन देहरादून में समाधिस्थ आचार्य श्री कामकुमार नंदी जी मुनिराज को श्रद्धांजलि अर्पण की गई एवं जिला अधिकारी के माध्यम से माननीय प्रधान मंत्री भारत सरकार एवं मुख्य मंत्री कर्नाटक सरकार को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर सभी ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की ।
जैन मिलन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री नरेश जैन ने कहा कि जैनाचार्य श्री काम कुमार नंदी जी का अपहरण एवं नृशंस हत्या का समाचार सुनकर संपूर्ण जैन समाज स्तब्ध और शोकाकुल है जैन साधुओं पर हो रहे हमलों और अब हत्या से संपूर्ण जैन समाज आक्रोशित है। पूरा जैन समाज भारतीय जैन मिलन के माध्यम से आपसे निवेदन करता है कि इस हत्या कांड से जुड़े सभी दोषियों को शीघ्र से शीघ्र सजा दी जाए जिससे कि वह इस प्रकार का कार्य दोबारा ना करें और करने वालों को सबक मिल सके।
इस अवसर पर क्षेत्रीय मंत्री डॉ संजय जैन ने कहा कि अपने पूज्य साधुओं के प्रति इस प्रकार की घटनाओं को जैन समाज बर्दाश्त नहीं कर सकता हम मांग करते हैं कि सभी जैन साधु साधुओं को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाए। और ऐसे ठोस कदम उठाया जाए जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटना दोबारा ना हो
इस मौके पर भारतीय जैन मिलन की केंद्रीय महिला संयोजिका मधु जैन ने कहा कि जैन समाज सदैव से ही राष्ट्र की सेवा समाज की सेवा में अग्रणी रहा है और देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है अगर हम हमारे इस अनुरोध पर शीघ्र विचार करने की आशा करते हैं।
आचार्य श्री कामकुमार नंदी जी ने 1992 में पैदल बद्रीनाथ यात्रा की वे 7 भासाओ के ज्ञाता थे कम्प्यूटर इंजीनियर से वेराग हो गया और 1988 में जैन मुनि दीक्षा ले ली आपने सेकडो ग्रंथो का लेखन किया / जीवन जीने की कला आपका श्रेष्ठ ग्रंथ रहा
1992 में देहरादून आए थे उनके दो चौमासे देहरादून में हुए थे।
जिसके चलते भारतवर्ष की समस्त जैन समाज (सभी सम्प्रदाय सम्मिलत) में भारी रोष व्याप्त हो गया ।
ताकि दोषियों को कठोर सजा मिले तथा जैन साधु संतो की समुचित सुरक्षा व्यवस्था की जाए। हम अहिंसक समाज है शांति से अपनी पीड़ा व्यक्त करते हैं/
इस मौके पर राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री संदीप जैन, सचिन जैन, संजय जैन, लोकेश जैन, सुरेश जैन, संजीव जैन, अंकुर जैन, बीना जैन ,जितेंद्र जैन, राजीव जैन, सुकुमार जैन, आशीष जैन, पूनम जैन, सुनीता जैन, मालती जेन, पंकज जैन आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
मधु सचिन जैन