@BHVN………मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा किशन नगर स्थित दीप लॉक श्री राम मंदिर में डॉक्टर्स डे के उपलक्ष में वरिष्ठ चिकित्सकों को संगठन द्वारा सम्मान एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से (न्यायमूर्ति) राजेश टंडन (कैंट विधायक) सविता कपूर (पदम श्री) डॉक्टर बीकेएस संजय सुनील अग्रवाल, श्रीमती वीणा जैन संगठन के चेयरमैन सचिन जैन रहे।
इस अवसर पर देहरादून के जाने वाले वरिष्ठ चिकित्सक जो अपनी निरंतर जन सेवाएं दे रहे हैं उनको सम्मानित किया गया सम्मानित होने वाले डॉक्टर में
डॉ अभिनव जैन (दंत चिकित्सक) डॉक्टर ओम प्रकाश गुप्ता (नेत्र सर्जन) आरडी अग्रवाल (फिजिशियन) डॉक्टर नेहा बत्रा (दून हॉस्पिटल ब्लड बैंक इंचार्ज) डॉ पवन कुमार गोयल (फिजिशियन) को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सविता कपूर, न्यायमूर्ति राजेश टंडन पदम श्री डॉक्टर बी के एस संजय ने अपने विचार रखे और कहा कि स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है जो हमारे मानसिक रूप से शारीरिक रूप से मजबूत बनाता है । भारत में हर साल 1 जुलाई को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस देश के महान डॉक्टर बिधान चंद्र रॉय जी की जन्म और पुण्यतिथि के अवसर पर मनाया जाता है। इस मौके पर हमें विभिन्न बीमारियों और कोरोनावायरस जैसी जानलेवा महामारी से बचाने वाले सभी चिकित्सकों का सम्मान करते हुए उनका आभार व्यक्त करना चाहिए। जिनके माध्यम से अपनी जान पर खेलकर उन्होंने आमजन की सेवा की। मानवधिकार क्षेत्र में सर्वोपरि कार्य कर रहा है और लगातार ऐसे उद्यमी लोगों को सम्मानित करता है।
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन एवम सारिका चौधरी ने किया
पुरस्कृत होने वाले बच्चों के नाम
कला प्रतियोगिता के विजेता
Grp A
जानवी कोठारी प्रथम
निहारिका द्वितीय
मान्यता नेगी तृतीय
Grp b
छवि प्रथम
अदिति कोठारी द्वितीय
वैभव शर्मा तृतीय
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेता
आरव मारा प्रथम
सिद्धार्थ सजवान द्वितीय
सुनीता पांडे तृतीय
आदित्य कोठारी तृतीय अंत में 35 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर जितेंद्र डंडोना, बबीता आनंद, रेखा निगम, राजकुमार तिवारी, अमर जैन अमित अरोड़ा, एनके गुप्ता, लच्छू गुप्ता, कुलदीप विनायक, सुरेंद्र पाल सिंह, घनश्याम वर्मा, रोशन राणा, पुनीत बग्गा, सोनिया रावत, कविता जैन आदि उपस्थित रहे।
मधु जैन
प्रदेश अध्यक्ष
मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन