BHVN……………….@newsportal रानीपोखरी ग्रांट की ग्राम पंचायत बड़कोट के पंचायत घर में पंचायत निधि से निर्मित दुकानों का आमंत्रण लॉटरी प्रक्रिया से संपन्न कराया गया। जिसके चार लोगों को दुकान आवंटित हुई।……………शुक्रवार को बड़कोट ग्राम प्रधान सरिता की अध्यक्षा में पंचायत निधि से निर्मित दुकानों का आमंत्रण लॉटरी प्रक्रिया से पंचायत घर के प्रांगण में संपन्न कराया गया। जिसमें कमला देवी, अजय रावत, प्रशांत कुमार और सपना भट्ट को लॉटरी प्रक्रिया से दुकान आवंटित हुई।…………………….लॉटरी प्रक्रिया कई प्रतिभागी एवं ग्राम वासियों के समक्ष कराई गई। जिसमें पंचायत में प्रत्येक से जिनके नाम पर दुकान आवंटित हुई 15,000 रुपए सिक्योरिटी के रूप में धनराशि ली गई।………………………….इस दौरान डोईवाला ब्लॉक से एडीओ पंचायत श्याम लाल जोशी, ऋषिकेश तहसील से क्षेत्रीय लेखपाल सतीश जोशी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मुकेश कुकरेती, पंचायत अभियंता रूबल रावत, पूर्व प्रधान महेंद्र भट्ट, अनुज रावत आदि उपस्थित रहे।…………..वहीं दूसरी ओर डोईवाला ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम डांडी की क्षतिग्रस्त झीलवाला रोड के संबंध में उप जिलाधिकारी ऋषिकेश को एक ज्ञापन दिया गया। जिसमें 10 दिन के भीतर मार्ग को बनाने की मांग की गई। अन्यथा ग्रामवासी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालो में महेंद्र भट्ट, मोहित उनियाल, राकेश, कमल राणा, मोहित कपरूवान, राजेश भट्ट, सोहन सिंह आदि शामिल थे।