खेलेगा इंडिया तो जीतेगा इंडिया

खेलेगा इंडिया तो जीतेगा इंडिया

@BHVN…………….. सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के बॉक्सिंग रिंग में 20 मई को छठी उत्तराखंड बालक एवं बालिका युथ राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2023 को सभी सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए।
द्वितीय दिवस के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त एवं चेयरमैन रेडक्रॉस डॉ0 एम एस अंसारी ने बाउट का शुभारंभ करते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। नेशनल बॉक्सर एवं कोच जे पी बलूनी, भारतीय पुरुष सीनियर टीम कोच ललित प्रसाद, सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन बलूनी, उत्तराखंड खेल विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ धर्मेंद्र भट्ट, देहरादून बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष ब्रिगेडियर पी एस गुरुंग एवं महासचिव दुर्गा थापा छेत्री ने सभी खिलाड़ियों को खेल के प्रति जिम्मेदारियों के बारे में जागरूक किया और मार्गदर्शन दिया।
बालिका वर्ग में 45 से 48 भार वर्ग में आरती देहरादून ने भावना बागेश्वर को, कनिका पिथौरागढ़ ने ममता अल्मोड़ा को, 48 से 50 किलो भार वर्ग में हिना नैनीताल में अजरा उधम सिंह नगर को, मुस्कान साईं पिथौरागढ़ में कृतिका देहरादून को, 50 से 52 किलोग्राम भार वर्ग में प्रज्ञा उधम सिंह नगर ने दीक्षा बागेश्वर को ,52 से 54किलोग्राम भार वर्ग में शिखा चंपावत ने खुशी देहरादून को, भूमिका पिथौरागढ़ ने कौशल्या उधम सिंह नगर को , 54 से 57 भार वर्ग में जरीना उधम सिंह नगर में हर्षिता देहरादून को, अंजलि गलृ हॉस्पिटल पिथौरागढ़ में अदिति चंपावत को, 57 से 60 किलोग्राम भार वर्ग में निकिता पिथौरागढ़ ने अंबिका देहरादून को, 60 से 63 किलोग्राम भार वर्ग में रानी पिथौरागढ़ ने रिया देहरादून को ,दीपा साई पिथौरागढ़ ने शगुन देहरादून को, 63 से 66 किलोग्राम भार वर्ग में निधि हरिद्वार ने मानवी देहरादून को , काजल गर्ल हॉस्टल पिथौरागढ़ ने बीना अल्मोड़ा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
बालक वर्ग में अनिल देहरादून ने रोहन नैनीताल को, साहिल स्पोर्ट्स हॉस्टल टनकपुर ने बलवीर उधम सिंह नगर को, रचित अल्मोड़ा ने करन स्पोर्ट्स हॉस्टल कोटद्वार को ,करन उधम सिंह नगर ने राहुल स्पोर्ट्स हॉस्टल टनकपुर को, विश्वास साई पिथौरागढ़ ने सिद्धार्थ नैनीताल को , क्षितिज उधम सिंह नगर ने बासित हरिद्वार को,विवेक महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून ने अनुज स्पोर्ट्स हॉस्टल टनकपुर को , दीपक स्पोर्ट्स हॉस्टल कोटद्वार ने आलोक उधम सिंह नगर को, करन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज ने सुशील चंपावत को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
इससे पूर्व सभी अतिथियों एवं ऑफिशियल का देहरादून बॉक्सिंग संघ द्वारा उत्तराखंड की टोपी पहना कर स्वागत किया गया।
कल सभी फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे एवं उसके पश्चात अतिथियों द्वारा देहरादून बॉक्सिंग संघ की ओर से विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी मेडल व सर्टिफिकेट वितरित करवाए जाएंगे।