मास्टरमाइंड के घर पर चला प्रशासन का जेसीबी

BHVN@ डोईवाला कोतवाली क्षेत्र की घरात गली में दिन दहाड़े हुई डकैती के मास्टरमाइंड के घर को किया ध्वस्त। प्रशासन की बड़ी कार्यवाई डोईवाला तहसील, नगर पालिका समेत काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

गौरतलब है कि बीते 15 अक्टूबर 2022 को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के चचेरे भाई शिशपाल अग्रवाल के घर में घुसकर दिन दहाड़े डकैती को अंजाम दिया था। घटना से करीब 7 महीने बाद प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई। अधिकारी बोले अपराधी के कृत्य से प्रशासन की ये कारवाई बनेगी नजीर।…..दरहसल, महबूब हसन ने सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर मकान बनाया था जिस पर चला प्रशासन का पंजा। डोईवाला तहसील क्षेत्र के मारखम ग्रांट की ग्राम कुड़कावाला नई बस्ती निवासी डकैती के मास्टरमाइंड महबूब हसन के आशियाने को जेसीबी की सहेता से मिट्टी में मिला दिया।……शुक्रवार को अवैध मकान की ध्वस्तीकरण प्रक्रिया में काफी समय लगा। घर को खाली करने में ही एक से दो घंटो का समय लगा, जिसमें दो ट्रॉलियों में टीवी, फ्रिज, बेड, ड्रेसिंग, कूलर, ऐसी, किचन आदि घरेलू सामग्री को भरा। जिसके बाद जेसीबी की मदद से घर को मिट्टी में मिला दिया।….अवैध रूप से कब्जा कर मकान बनाने पर तहसीलदार ने न्यायालय डोईवाला में वाद दर्ज कर नोटिस प्रेषित करते हुए सुनवाई का अवसर दिया गया लेकिन उस पर निर्धारित अवधि तक कोई प्रत्युत्तर नहीं दिया गया। जिस पर मकान को ध्वस्त करते हुए सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त किया गया। वहीं मकान के घरेलु सामग्री की सुपुर्दगी नगर पालिका को सौंपी गई।….पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल शर्मा ने बताया की अपराधी महबूब पर डकैती के मास्टरमाइंड, गैंगस्टर एक्ट, आदि मुकामदे दर्ज है जो अभी जेल की सलाखों के पीछे है। बताया की भविष्य में भी अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए करवाई की जाएगी।

इस दौरान तहसीलदार मोहम्मद शादाब, कोतवाल राजेश शाह, नगर पालिका प्रशासन के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।