BHVN…….#……#केजरीवाल के सरकारी आवास की साजसज्जा में गड़बड़ियों की रिपोर्टिंग करने वाली टाइम्स9 की महिला पत्रकार भावना किशोर को पंजाब की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए महिला पत्रकार को पुरुष पुलिसकर्मियों ने बंदी बनाया है।गभीर बात यह है कि महिला पत्रकार की कोई खबर नहीं है। यह महिला पत्रकारिता की स्वतन्त्रता और महिला पत्रकारों की सुरक्षा पर गहरा प्रश्न चिन्ह है। NUJ – महिला विंग सरकार एवम बर्बरता करने वाली पुलिस प्रशासन के घोर निंदा करते है। ऐसे समय हम भावना जी के समर्थन में हैं और उन्हें स्वतंत्र करवाने का यथा सम्भव प्रयास करेंगे✊✊✊NUJI जिंदाबाद AMJA UTTARAKHAND ……… दिल्ली सरकार व पुलिस प्रशासन की जितनी निंदा की जाए व कम है सत्ताधारी तो कानून का आए दिन मजाक बनाते ही रहते हैं परंतु क्या जिन हाथों में देश की सुरक्षा रहती है क्या व भी सत्ताधारी के हाथों में अपने आप को एक बंधुआ मजदूर समझते हैं कानून और अपने फर्ज को भूल कर कहीं ना कहीं कानून का अपमान किया जा रहा है वीआईपी की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी उनके ही आदेश पर कार्य करते हैं आखिर ऐसा क्यों है अरविंद केजरीवाल को बनाने वाले पत्रकारों का जिसमें बहुत बड़ा योगदान रहा आज ऐसे ही पत्रकार जेल के पीछे जा रहे हैं अब क्या चौथे स्तंभ को भी सोच समझकर पत्रकारिता करने की जरूरत है ….. एक महिला पत्रकार को कैस बिना महिला पुलिस के गिरफ्तार किया जाता है सत्ताधारी तो नशे में चूर है परंतु एक बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह उठता है कि एक महिला को गिरफ्तार करने के लिए महिला पुलिस क्यों नहीं थी क्या ऐसे पुलिसकर्मी पर कोई एक्शन लिया जाएगा