#BHVN…………………… नगर पालिका के वार्ड नम्बर 10 भानियावाला में रविवार से प्रारंभ हुई श्रीमद्भागवत कथा महापुराण से पूर्व श्रद्धालुओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली।
श्री गुरुराम राय इंटर कालेज के समीप भट्ट परिवार के संयोजन में राष्ट्रीय कथा वक्ता वैष्णवाचार्य शिव स्वरूप नौटियाल ने कहा कि शुभ कार्यों से पूर्व कलश यात्रा और घट स्थापना का बड़ा वैदिक और सांस्कृतिक महत्व है।………..#कलश यात्रा जल संरक्षण का प्रतीक है समाज में सब भूमि पूजन तो करते हैं लेकिन भूमि का सम्मान करना भूल जाते हैं। बिना आसन शुद्धि के मंत्र शुद्धि नहीं हो सकती है। हमें अगली पीढ़ी के लिए जल संरक्षण करना ही होगा।…………………#भगीरथ महाराज की बड़ी तपस्या के बाद गंगाजी का अवतरण पृथ्वी पर हुआ है हमें गंगाजी की निर्मलता के सामूहिक प्रयास करने होंगें, तभी अगली पीढ़ी को शुद्ध जल मिल सकेगा।कथा का शुभारंभ करते हुए वैष्णवाचार्य नौटियाल ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन और श्रवण से पित्रों को मुक्ति मिलती है।…………….#इस अवसर पर पर्यावरणविद विनोद जुगलान, आचार्य अमित कोठारी, गीता राम, शिव प्रसाद सेमवाल, लक्ष्मी प्रसाद भट्ट, सुरेंद्र भट्ट, आशाराम भट्ट, महिमा नन्द, राजा राम, असरफी देवी, शकुंतला देवी, विमला देवी, कुलदीपा देवी, पूनम भट्ट, कमला पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।