#BHVN………..आम जनता की समस्याओं को लेकर हमेशा गंभीरता से कार्य करने वाली महिला नेत्री व आदवन समिति की अध्यक्ष संगीता चौहान ने हिमालयन अस्पताल को एक इलेक्ट्रिक वाहन भेंट में दिया है।……..#हिमालयन विश्वविद्यालय की कुलसचिव डा सुशीला शर्मा व समिति की अध्यक्ष संगीता चौहान ने संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्य को लेकर उन्होंने अपनी मंशा जाहिर करते हुए बताया कि हिमालयन विश्वविद्यालय एक विश्व विख्यात संस्थान है।………#जहां पर उच्च चिकित्सालय के साथ ही उच्च गुणवत्ता की शिक्षा भी प्रदान की जाती है। यहां अस्पताल में आने वाले प्रदेश व बाहर के मरीजों को मुख्य मार्ग से अस्पताल लाने के लिए यह वाहन दिया गया है। जिससे कि जरूरतमंद आसानी से इस वाहन का उपयोग कर अस्पताल में अपना इलाज कराने के लिए पहुंच सके।………..#उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी कोरोना काल से लेकर वर्तमान तक आदवन समिति की ओर से दिव्यांग जनों व आमजन की सहायता के लिए जो संभव बना प्रयास किया गया है ।और आगे भी जनहित के लिए जो संभव हो सकेगा वह प्रयास किया जाएगा।……..#समिति के सचिव समीर फरासी ने कहा कि आदवन समिति हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए कार्य करती आई है। समिति का उद्देश्य है कि हर जरूरतमंद को मदद पहुंचाई जा सके।………#इस अवसर पर हिमालयन विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा सुशीला शर्मा, रुपेश मेहरोत्रा, रोशन नौगाई, अमरेंद्र कुमार के अलावा पूर्व ब्लाक प्रमुख रश्मि शिकारवार, वरिष्ठ समाजसेवीका मनवीर कौर, चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष रमनप्रीत कौर आदि मौजूद रहे।