#BHVN…………..श्री गुरु सिंह सभा द्वारा ऋषिकेश रोड स्थित गुरुद्वारा लंगर हॉल में बैसाखी पर्व पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें रागी जत्थों ने कथा प्रवचन के माध्यम गुरु की शिक्षाओं और बैसाखी पर्व का महत्व समझाया।…….#बृहस्पतिवार को सुबह से ही सिख श्रद्धालु गुरुद्वारा में माथा टेकने के लिए पहुंचने लगे। गुरुद्वारे में रागी जत्थों ने लंगर हॉल गुरुद्वारे में कीर्तन के माध्यम से गुरु महाराज की शिक्षाओं पर प्रकाश डाला और बैसाखी पर्व का महत्व बताया।………#श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान गुरदीप सिंह ने बताया कि सिखों के गुरु गुरु गोविंद सिंह महाराज ने बैसाखी के दिन पंज प्यारे की सृजना और खालसा पंथ की स्थापना की थी। कहा कि आज के दिन से ही फसल की कटाई को करना भी शुभ माना जाता है।…….#पूर्व राज्यमंत्री करन बोरा ने कहा कि पर्व हमें संगठित होकर समाज की बेहतरी के लिए काम करने की शिक्षा देते हैं। वहीं, दूसरी और लाइन पार गुरुद्वारा में तमाम लोगों ने अमृत संचार किया।#…..कार्यक्रम में सुरेंद्र खालसा, इंद्रजीत सिंह लाडी, गुरपाल सिंह, ताजेंद्र सिंह, गुरचरण सिंह, सुरेंद्र सिंह, जसवंत सिंह, साहब सिंह, रिंकू खालसा, परमजीत सिंह, बॉबी शर्म, अमरजीत सिंह आदि मौजूद रहे।