माफिया अतीक अहमद का बेटा असद अहमद व सहयोगी गुलाम ढेर झांसी में यूपी पुलिस ने किया एनकाउंटर👍सीएम ने एसटीएफ की तारीफ

#BHVN……. यूपी में आतंकी अतीक अहमद जिसका अपराध की दुनिया में एकछत्र राज चलता था ।के बेटे असद को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। झांसी में असद के साथ शूटर गुलाम भी एनकाउंटर में मारा गया । वहीं प्रयागराज कोर्ट में अतीक अहमद को पेशी के दौरान जब उसको बेटे असद के एनकाउंटर की खबर मिली तो कोर्ट में ही फूट-फूटकर रो दिया।
उमेश पाल हत्याकांड में शूटर असद और गुलाम दोनों ही फरार चल रहे थे। और यूपी पुलिस लगाता सवालों के घेरे में थी विपक्ष लगातार यूपी पुलिस पर सवाल खड़े कर रहा था वही यूपी एसटीएफ इस हत्याकांड में फरार चल रहे अभियुक्तों की लोकेशन को ट्रेस कर रही थी जिसमें उसे आज कामयाबी मिली। यूपी पुलिस की ओर से दोनों के ऊपर पांच-पांच लाख रुपये का ईनाम भी रखा गया था. झांसी में यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल की नेतृत्व में हुए एनकाउंटर में दोनों को ढेर कर दिया गया है. एसटीएम को असद और गुलाम के पास से एक ब्रिटिश bulldog रिवॉल्वर और Walhther पिस्टल बरामद हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों की लोकेशन पुलिस को पारीछा डैम इलाके में छिपे हुए थे।
बताया जा रहा है कि असद और मोहम्मद गुलाम झांसी में पारीछा डैम के पास छिपे हुए थे. पारीछा डैम झांसी में बड़ा गांव और चिरगांव थाना क्षेत्र के बीच में है. इसी इलाके में दोनों छिपकर बैठे हुए थे. पुलिस टीम अभी भी इलाके में कॉम्बिंग कर रही है।यूपी एसटीएफ ने झांसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र में एनकाउंटर किया है. यह जगह कानपुर-झांसी हाईवे पर स्थित है. झांसी से कानपुर की ओर 30 किलोमीटर पहले लोकेशन पर एसटीएफ ने असद और गुलाम को मार गिराया

वहीं असद के एनकाउंटर की खबर सुनकर प्रयागराज के उमेश पाल में खुशी का माहौल है. उमेश की मां ने उमेश को न्याय दिलाने के लिए सीएम योगी को धन्यवाद दिया।

सीएम ने एसटीएफ की तारीफ की

उमेश पाल हत्याकांड में फरार असद अहमद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अधिकारियों की तारीफ की. इसके साथ ही सीएम ने कानून व्यवस्था पर बड़ी बैठक बुलाई है. CM योगी ने UP STF के साथ साथ DGP, स्पेशल DG कानून व्यवस्था और पूरी टीम की सराहना की. प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने इस एनकाउंटर की जानकारी CM को दी. इस पूरे मामले CM के सामने रिपोर्ट रखी थी

गौरतलब है कि 24 फरवरी को प्रयागराज में राजूपाल हत्याकांड में मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल जब अपने घर जा रहे थे, तभी गली के बाहर कार से निकलते वक्त उन पर फायरिंग हुई थी. इस दौरान बम भी फेंके गए थे. इस हमले में उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर्स की मौत हो गई थी.

मिट्टी में मिल चुका हूं: अतीक

बता दें कि साबरमती से प्रयागराज लाते वक्त अतीक अहमद ने कहा था कि वह मिट्टी में मिल चुका है. वह अब रगड़ा जा रहा है. इस दौरान उसने अपनी पत्नी और बच्चों को परेशान नहीं करने की गुहार लगाई थी. आज पेशी के दौरान जब अतीक अहमद को बेटे के एनकाउंटर की खबर मिलते हुए फूट फूट कर रो कर बोले कि वह सब मेरी वजह से हुआ।