#BHVN……….बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर पब्लिक इंटर कॉलेज में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा बारह की छात्रा नैना की बनाई पेंटिग को प्रथम घोषित किया गया।……….#संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती 14 अप्रैल की पूर्व संध्या पर पब्लिक इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सहयोग से चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।………#बृहस्पतिवार को आयोजित प्रतियोगिता मे साठ छात्र छात्राओ ने भाग लिया। कला अध्यापिका चारू वर्मा के नेतृत्व मे विद्यार्थियों ने बाबा साहेब का चित्र बनाया। निर्णायको द्वारा नैना की पेंटिग को प्रथम, राधिका द्वितीय व खुशी की पेंटिग को तृतीय घोषित किया गया।………#इससे पूर्व आयोजित विचार गोष्ठी मे गन्ना समिति डोईवाला के अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने कहा कि बाबा साहेब का जीवन सभी के लिए अनुकरणीय है जिन्होने विपरित परिस्थितियो के बावजूद स्वतंत्र भारत से पूर्व के सबसे ज्यादा शिक्षित होने का गौरव प्राप्त किया।#………..#प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने कहा दलितो पिछडो को विकास की मुख्य धारा मे शामिल करने का श्रेय बाबा साहेब को जाता है। कहा कि जो बच्चे प्रतियोगिता मे सफल हुए है उन्हें 15 अप्रैल को दून यूनिवर्सिटी मे पुरस्कार दिया जाऐगा।#………. #हिन्दी विभाग अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता ने विस्तार पूर्वक संविधान निर्माता के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य आलोक जोशी, भुवनेश वर्मा, ओम प्रकाश काला, अवधेश सेमवाल, तेजवीर सिंह, सुदेश सहगल, राधा गुप्ता,पूजा जोशी, मोनिका, मयंक शर्मा आदि मौजूद थे।