डोईवाला#BHVN……….बीते दो दिनों से हो रही बेमौसम बरसात ने सभी को दुखी कर दिया। गुरुवार देर शाम से तेज हवाएं चलने के बाद शुक्रवार को शनिवार जमकर बारिश हुई। जिससे तापमान में भी गिरावट आ गई।…….इससे किसानों के साथ साथ राहगीर और ग्रामीण भी परेशान हो रहे है। तेज हवाओं के बाद हुई वर्ष से किसानों को काफी सिरदर्दी हो गई। शुक्रवार और शनिवार हुई कई घंटो की बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गए। साथ ही एक बार फिर लोगों को ठंड का एहसान होने लगा।……..डोईवाला और आसपास के क्षेत्र में हुई बारिश से गेहूं उत्पादक किसानों के चेहरे मुरझा गए। बारिश के कारण सिमलासग्रांट, लच्छीवाला, रानीपोखरी, माजरी, आदि में गेहूं की फसल को हानि हुई है। साथ ही आम और लीची को भी नुकसान पहुंचा है।……..वहीं दूसरी ओर बारिश के कारण डोईवाला विधानसभा के कई स्थानों पर जलभराव भी हो गया। जिससे राहगीरों को आवागमन में काफी दिक्कत और परेशानी का सामना करना पड़ा। नगर के कुड़कावाला की पंचवटी कॉलोनी, रानीपोखरी ग्रांट के झीलवाला गांव, दुधली, लालतप्पड़ आदि क्षेत्रों में जलभराव के कारण लोगों को समस्याएं आई।……इसके अलावा रानीपोखरी ग्रांट की बड़कोट ग्राम सभा के दुजियावाला गांव में शुक्रवार को कई घंटे विद्युत बाधित रही, जिससे ग्रामीणों तक पीने का पानी भी नहीं पहुंच सका।