देहरादून#BHVN………..जब तक मैं महापौर की कुर्सी में हूं नगर निगम की 1 इंच जमीन किसी को हड़पने नहीं दूंगा । चाहे मेरे ऊपर कितने भी झूठे आरोप लगाएं। आरोप लगाने वाले पहले अपने गिरेबान में झांके।
यह बात आज नगर निगम में प्रेस वार्ता के दौरान अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देते हुए महापौर सुनील उनियाल गामा ने कही। महापौर ने आज सोशल मीडिया पर उनके राजनीतिक विरोधियों द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि मैं 18 साल से मेहनत कर रहा हूं। मैंने कठिन परिस्थितियों में मेहनत कर पैसा कमाया। जिसका मैं टैक्स भी देता हूं । मैंने कुछ छुपाया नहीं, ना ही मेरे पास कोई बेनामी संपत्ति है । जो लोग मुझ पर आरोप लगा रहे हैं वह बेबुनियाद है और राजनीति से प्रेरित है महापौर ने आज पूरे आत्मविश्वास के साथ मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए आरोप लगाने वालों को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा जिनके घर शीशे के होते हैं वह दूसरे के घर में पत्थर नहीं फेंकते । महापौर ने कहा मैंने पान के खोखे में पान बेचने से लेकर, चाऊमीन, वीडियोग्राफी का काम किया ,वीडियो लाइब्रेरी चलाई ,ठेकेदारी की, प्रॉपर्टी का काम किया । यहां से मैंने जो भी पैसा कमाया वह अपने घोषणापत्र में दिखाया है । मैंने कुछ भी नहीं छुपाया। आज महापौर लंबे समय बाद मीडिया से रूबरू हुए और मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा की जो संपत्ति मैंने घोषणापत्र में दिखाई थी उसी संपत्ति को बेच कर मैंने अन्य जगह जमीन खरीदी। अपनी आय के बारे में बताया मेरी पत्नी, बेटी और बेटा तीनों नौकरी करते हैं। मैंने भी मेयर बनने से पहले जो कुछ कमाया उसको जमीनों पर लगाया था । वही जमीन बेचकर मैंने दूसरी जगह जमीन ली । उन्होंने सवाल किया की जमीनों के रेट बढे हैं वो सभी के लिए बढे हैं। ऐसे में कांग्रेस के द्वारा चुनाव नजदीक आते ही उनकी बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर उनकी छवि को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं ।’गामा’ ने कहा कि जो लोग इस तरह के झूठे आरोप लगा रहे हैं उनके खिलाफ मैं मानहानि का दावा करूंगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं की महापौर का पेट्रोल पंप है यदि वह बता दें तो वह पेट्रोल पंप मुझे दिला दीजिए। दरबार की जमीन को लेकर पूछे सवाल का जवाब देते हुए महापौर ने कहा कि दरबार में 2012 में मैंने एक प्रार्थना पत्र दिया था कि मुझे दुकान के लिए जगह दी जाए । दरबार साहिब ने हजारों लोगों को लीज पर जमीन दे रखी है । मैंने भी उनसे निवेदन किया था जो अब जाकर मुझे मिली। उन्होंने कहा कि यह आरोप बेबुनियाद है कि मैंने दरबार साहिब के हाउस टैक्स में कटौती या माफ की है ऐसा कुछ नहीं है। जबकि नगर निगम उन्हें बराबर नोटिस जारी कर रहा है। दरबार साहिब का कोई भी टैक्स माफ नहीं किया गया है इस तरह के आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। प्रेस वार्ता मैं पार्षद कमली भट्ट ने आरोप लगाने वालों को ही कटघरे में खड़े कर कहा कि कुछ लोग नगर निगम की जमीन को हड़पना चाहते हैं। जिसे महापौर के निर्देश पर हमने उस जमीन को बचाया जिसकी वजह से वे महापौर पर यह झूठा और बेबुनियाद आरोप लगा रहा है। प्रेस वार्ता में राजपुर विधायक खजान दास, भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी संजीव वर्मा मौजूद थे।