पहाड़ की बेटियों के साथ इस प्रकार से शोषण की घटना पूरे राज्य को शर्मसार करने वाली है:राजेंद्र सिंह बिष्ट यूकेडी

BHVN #……………आज उत्तराखंड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ ने पिछले दिनों लिटिल मास्टर क्रिकेट अकादमी के संचालक तथा उत्तराखंड क्रिकेट एसोशिएशन के सीनियर कोच एवम चमोली क्रिकेट एसोशिएशन के जिला सचिव एवम अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर क्रिकेट एसोसिएसन के कार्यालय में प्रदर्शन किया। उक्रांद युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि पहाड़ की बेटियों के साथ इस प्रकार से शोषण की घटना पूरे राज्य को शर्मसार करने वाली है। यह वो घटना है जो सामने आई, इसके अलावा कई ऐसी घटना होती है जिनको दबा दिया जाता है, आरोपी चमोली जिले का क्रिकेट एसोसिएसन में सचिव हैं, बिष्ट ने कहा कि यह पहली घटना नहीं हैं , जिसमें क्रिकेट एसोसिएसन शर्मसार हुआ हो, इसके अलावा कई ऐसे अभिभावक हैं जिन्होंने बिना सामने आये अन्य क्रिकेट अकादमी पर भी आरोप लगाया है, साथ ही अन्य दो नाम भी उजागर हुए हैं, जिनमे इसके सचिव महिम वर्मा और एक अन्य हैं ।….इन दोनो पर भी ssp कार्यालय में अभिभावको द्वारा शिकायत दर्ज की जा चुकी है, आज जब उक्रांद युवा प्रकोष्ठ इनके कार्यालय में गए तो सभी जिम्मेदार अधिकारी नदारद पाए गए, फोन पर अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला से बात हुई तो उन्होंने भी पल्ला झाड़ने की कोशिश की, जिससे लगता है कि उन्ही के सरंक्षण में यह सभी कार्य हो रहे हैं। केंद्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ ने कहा कि राज्य में सभी क्रिकेट अकादमी की जाँच हो और जो अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं या जहाँ पर महिलाओ के लिए महिला कोच ना हो उनके खिलाफ कड़ी करवाई की जाए, इसके साथ ही सचिव महिम वर्मा के खिलाफ यौन उत्पीड़न और मारने के मामले हाई कोर्ट में चल रहे हैं, युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय प्रवक्ता रविंद्र ममगाई ने कहा कि उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएसन ने राज्य में कितने मैदान बनाए, कितने पिच बनाए, और खिलाडियों की क्या स्थिति है, उनको उचित भत्ता और अन्य सुविधाए मिलती है या नहीं इसकी जाँच की जाए।
युवा प्रकोष्ठ की केंद्रीय संगठन सचिव प्रीति थप्लियाल ने कहा कि गुरु और शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाले ऐसे आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, साथ ही इसके मामले को फास्ट ट्रैक में लाकर जाँच की जानी चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि बाल अधिकार सरंक्षण आयोग, महिला आयोग को सभी क्रिकेट अकादमी एवं अन्य खेल संस्थानो में जाकर जाँच करनी चाहिए कि किसी बच्चे के साथ इस प्रकार का बर्ताव तो नहीं किया जा रहा।…….युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने असोसिएसन के अध्यक्ष से फोन पर बात हुई तो उन्होंने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कल मिलने का समय दिया। बिष्ट ने कहा कि यदि यदि अन्य आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो, उक्रांद युवा प्रकोष्ठ उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएसन को भंग करने के लिए बीसीसीआई से माँग करेगा ।
प्रदर्शन करने वालों में केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट, केंद्रीय संगठन सचिव प्रीति थापलियाल, प्रवक्ता रविंद्र ममगाई, युवा प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष परवीन रमोला, भोला प्रसाद चमोली, युवा प्रकोष्ठ सचिव पंकज पोखरियाल, केंद्रीय उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ पंकज उनियाल, रमा चौहान, जिला कार्य कारी अध्यक्ष किरन रावत, अनिल डोभाल, उतरा बहुगुणा, रेखा शर्मा, मधु सेमवाल, दीपक रावत,दीपक मढ़वाल, श्याम रमोला,अंकेश भंडारी, मनीष रावत आदि रहे।