उत्तराखण्ड राज्य के यशस्वी, ऊर्जावान, युवा एवं दूरदर्शी मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में पिटकुल की टीम का यह वर्ष उपलब्धियों भरा रहा

#BHVN………..
 माननीय मुख्यमंत्री जी श्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल बेमिसाल
 पिटकुल द्वारा वर्ष 2022-23 की उपलब्धियों की समीक्षा की गयी एवं वर्तमान में नवरात्रि पावन पर्व के दृष्टिगत नारी शक्ति उत्सव मनाया गया
उत्तराखण्ड राज्य के यशस्वी, ऊर्जावान, युवा एवं दूरदर्शी मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में पिटकुल की टीम का यह वर्ष उपलब्धियों भरा रहा। इस अवसर पर दिनांक 23.03.2023 को पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक श्री पी0सी0 ध्यानी द्वारा वर्तमान उत्तराखण्ड सरकार के प्रथम वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण होने के दृष्टिगत कारपोरेशन की वर्ष 2022-23 की उपलब्धियों की समीक्षा की गयी, जिसमें सभी इकाईयों द्वारा अपनी-अपनी उपलब्धियों का प्रस्तुतीकरण किया गया। इस वर्ष पिटकुल द्वारा अनेक महत्वपूर्ण परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया जिनमें से महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा 2ग40 एम0वी0ए0, 132/33 के0वी0 उपकेन्द्र, पदार्था, हरिद्वार एवं इससे सम्बन्धित पारेषण लाईन (13.64 कि0मी0) का लोकार्पण तथा प्रस्तावित 220 के0वी0 उपकेन्द्र, मंगलौर का शिलान्यास किया गया। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 220 के0वी0 डबल सर्किट व्यासी-देहरादून लाईन (71 कि0मी0) का लोकार्पण किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य निम्नलिखित महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण किये गये जिसमें उपकेन्द्रों की क्षमता वृद्धि से देहरादून, सितारगंज एवं काशीपुर क्षेत्रों की सम्मानित जनता को उच्च गुणवत्ता की निर्बाध विद्युत आपूर्ति प्राप्त होगी, साथ ही ओ0पी0जी0डब्लयू0 नेटवर्क पावर ग्रिड को लीज़ आऊट किये जाने के उपरान्त लगभग रू0 01 करोड़ राजस्व की प्राप्ति होगी।
महत्वपूर्ण उपलब्धियाँः-
 132/33 के0वी0 उपकेन्द्र, पुरूकुल, देहरादून में 40 एम0वी0ए0 की क्षमता वृद्धि।
 132/33 के0वी0 उपकेन्द्र, सितारगंज में 40 एम0वी0ए0 की क्षमता वृद्धि।
 400/220/132 के0वी0 उपकेन्द्र, काशीपुर में 160 एम0वी0ए0 की क्षमता वृद्धि।
 पिटकुल के ओ0पी0जी0डब्लयू0 नेटवर्क को पावर ग्रिड को लीज़-आऊट किया गया।
 पिटकुल द्वारा वर्ष 2022-23 के अपने अर्जित लाभांश में से रू0 5 करोड़ डिविडेन्ड के रूप में उत्तराखण्ड सरकार को भेंट किया गया।
 पिटकुल द्वारा विभिन्न संवर्गों में 57 कार्मिकों को पदोन्नति एवं 284 कार्मिकों को ए0सी0पी0 का लाभ प्रदान किया गया।
 कार्मिकों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु विभिन्न चिकित्सालयों एवं स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से 05 चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें कोविड टीकाकरण भी सम्मिलित है।
 मा0 मुख्यमंत्री जी के जन्मदिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
 कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु विधि, वित्त एवं एच0आर0-आपके द्वार थीम के अन्तर्गत देहरादून, ऋषिकेश, रूड़की, हल्द्वानी एवं काशीपुर में कार्यक्रम आयोजित किये गये।
 कारपोरेशन में ऊर्जा संरक्षण दिवस, हरेला पर्व, हिन्दी दिवस, राष्ट्रीय मतदाता दिवस, पर्यावरण दिवस एवं अन्य राष्ट्रीय पर्वों का भव्य आयोजन किया गया जिनमें कार्मिकों को शपथ एवं वृक्षारोपण मुख्य कार्यक्रम रहे।
 अभियन्ता अधिकारियों के कैरियर ग्रोथ हेतु व्यवसायिक परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें शत-प्रतिशत अभियन्ता सफल रहे।
इसी प्रकार 24ग7 उपलब्धता वाले माननीय मुख्यमंत्री से प्रेरित होते हुये पिटकुल द्वारा वर्ष 2023-24 हेतु राज्य सैक्टर की निम्नलिखित परियोजनाओं को ससमय पूर्ण किये जाने हेतु लक्षित किया गया-

  1. 132 के0वी0 चम्पावत-पिथौरागढ़ लाईन (42 कि0मी0)
  2. 132 के0वी0 बिन्दाल-पुरूकुल लाईन (11 कि0मी0)
  3. 220 के0वी0 सिंगोली-ब्रह्मवारी लाईन (31 कि0मी0)

साथ ही वर्ष 2026-27 तक ए0डी0बी0 सहायतित अन्य महत्वपूर्ण 10 परियोजनाओं को भी सफलतापूर्वक पूर्ण करने हेतु संकल्प लिया गया।
पिटकुल द्वारा राज्य के विकास में सहयोग हेतु हार्दिक प्रशंसा कर कार्मिकों में उत्साह का नव-संचरण किया गया। इसके साथ ही उनके द्वारा यशस्वी, ऊर्जावान, युवा एवं दूरदर्शी माननीय मुख्यमंत्री जी, उत्तराखण्ड सरकार, अध्यक्षा एवं सचिव (ऊर्जा) के कुशल नेतृत्व का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।

नारी शक्ति उत्सव
माननीय मुख्यमंत्री के ‘‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं’’ और नारी सम्मान योजना के अनुरूप वर्तमान में नवरात्रि पर्व के दृष्टिगत मा0 मुख्यमंत्री जी, उत्तराखण्उ सरकार की पहल पर प्रबन्ध निदेशक, पिटकुल द्वारा कारपोरेशन में कार्यरत सभी महिला कार्मिकों के सम्मान में नारी शक्ति उत्सव का आयोजन किया गया तथा कारपोरेशन एवं राज्य के विकास में उनके द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की गयी। समारोह में महिला अधिकारियों/कर्मचारियों ने प्रबन्ध निदेशक महोदय की अनूठी पहल का स्वागत करते हुये आभार व्यक्त किया।
समारोह में पिटकुल के निदेशक (परियोजना) श्री नीरज कुमार, निदेशक (वित्त) श्री सुधाकर बडोनी द्वारा पिटकुल में इस पहल की सराहना करते हुये नारी सशक्तिकरण की दिशा में प्रबन्ध निदेशक का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक, पिटकुल श्री पी0सी0ध्यानी द्वारा निम्नलिखित घोषण की गयीः-
 220 के0वी0 उपकेन्द्र आई0आई0पी0 हर्रावाला, देहरादून को पूर्णतः महिलाओं द्वारा संचालित किया जायेगा।
 कारपोरेट मुख्यालय में कार्यरत महिलाओं को अपने शिशुओं की आवश्यक देखभाल हेतु शिशु-गृह का निर्माण किया जायेगा।

इस अवसर पर महाप्रबन्धक (वित्त) श्री एस0के0 तोमर, मुख्य अभियन्ता गण श्री कमल कान्त, श्री ईला चन्द्र, श्री अनुपम सिंह, श्री अनुपम शर्मा, अधीक्षण अभियन्ता गण श्री कार्तिकेय दुबे, श्री पंकज कुमार, श्री पी0के0 भास्कर, श्री ललित कुमार, श्री नीरज पाठक, श्री ए0सी0 अवस्थी, कम्पनी सचिव, श्री अरूण सभरवाल, अधिशासी अभियन्ता गण श्री बी0एस0 पांगती, श्री सन्दीप रवि, श्री दिपेश रोहिला, श्री हिमांशु बालियान, श्री सतेन्द्र सिंह रावत एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे। साथ ही प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में कार्यरत अन्य समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों ने ऑनलाईन विडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से समारोह में प्रतिभाग किया।