BHVN# उत्तराखंड क्रांति दल के महानगर अध्यक्ष विजेंद्र रावत के नेतृत्व में होटल द्रोण चौक पर सरकार द्वारा पेश किए गए आम बजट की प्रतियां जलाई गई l बजट जैसे महत्वपूर्ण विषय पर सरकार जनता को गुमराह कर रही है राज्य सरकार एक ओर प्राकृतिक संसाधनों, जो आय के साधन है उनको माफियाओं को बेच रही है दूसरी और विकास की बात कर रही है l राज्य की वास्तविक आय मात्र 40 हजार करोड रुपए से अधिक नहीं है जबकि सरकार द्वारा पेश किया गया बजट सरकार की आय से दोगुना है l सरकार आधे पैसे की व्यवस्था किस प्रकार करेगी इसका कोई उल्लेख नहीं है l सरकार ने अपने विधायकों , मंत्रियों की आय बढ़ाने के लिए बजट में प्रावधान तो किया,, किंतु जनता के लिए उसकी आय बढ़ाने के कोई उपाय नहीं किए गए l राज्य के बेरोजगारों के लिए बजट में कोई ठोस योजना नहीं लाई गई l आगे कार्यकारी जिलाध्यक्ष किरण रावत ने कहा की 77407cr. रुपए के बजट में आपदा प्रबंधन पहाड़ों से पलायन रोकने के लिए रोजगार का सृजन शिक्षा स्वास्थ्य गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाना राज्य के कृषकों के हित के लिए कोई ठोस योजना प्रस्तुत नहीं की गई जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैl राज्य की आय बढ़ाने के साथ राज्य में बेरोजगारी भत्ता लागू करने की अत्यंत आवश्यकता है l राज्य सरकार के पास आय बढ़ाने के अनेकों साधन विद्यमान है किंतु भारतीय जनता पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश और केंद्र को खुश करने के लिए राज्य के संसाधनों को माफियाओं के हाथों में देकर आर्थिक लूट करवा रही है l आगे युवा अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट ने कहा राज्य का पैसा बजट से अधिक लूट में चला जा रहा है जिससे राज्य का अहित हो रहा है l राज्य में शराब और जमीन बेचकर सरकार आय के साधन बढ़ा रही है जिससे उत्तराखंड के लोगों का ही शोषण हो रहा है l राज्य सरकारें अब तक कोई संतुलित बजट पेश नहीं कर पाई है l उत्तराखंड क्रांति दल की सरकार यदि होती तो आज राज्य में संतुलित और खुशहाल बजट पेश किया जाता lहम जितना पैसा अर्जित करते हैं उतना ही खर्च करते और अपने आय के संसाधन बढ़ाने के लिए नॉन प्लान को कम कर प्लान के बजट का प्रावधान कर युवाओं के रोजगार सृजन करने अपने कृषि और उद्यान ,कुटीर उद्योग को बढ़ाने अपने राज्य की आय के बढ़ाने के लिए जल परियोजनाओं एवं ऊर्जा की परियोजनाओं के लिए प्रावधान करते lll आगे युवा प्रकोष्ठ महामंत्री बृजमोहन सजवान ने कहा आज का बजट इस बात का घोतक भी है की कृषि प्रधान राज्य मे कृषि आय नगण्य हो गई है जबकि हमारा पड़ोसी प्रदेश हिमाचल अपने बजट का 25% आय केवल कृषि से प्राप्त करता है l राज्य सरकार का यह आम बजट आत्मनिर्भर ना होकर केंद्र पर निर्भर रहने वाला बजट है l केंद्रीय योजनाओं के आंकड़ों की बाजीगरी कर बजट पेश किया गया है जिससे उत्तराखंड को आत्मनिर्भर बनाने के सपने को पुनः पलीता लगाया गया है सरकार के इस बजट से युवा महिलाएं और गरीब जनता हताश है l उत्तराखंड क्रांति दल सरकार का पूर्ण विरोध करती है और इस बजट को जनविरोधी करार देती है और राज्य के बुद्धिजीवियों छात्रों के बीच प्रस्तुत किए गए बजट पर स्वयं आकलन कर चर्चा कर प्रसारित करने का आह्वान करती है lप्रतियां फूंकने वालों में महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष उत्तरा पंत बहुगुणा, रेखा मियां, युवा अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट, बृजमोहन सजवान ,श्याम सिंह रमोला, प्रवीण चंद रमोला ,भोला चमोली ,मनीष रावत, अंकेश भंडारी पंकज पोखरियाल ,पंकज उनियाल ,केंद्रीय महामंत्री प्रताप कुमार सिंह , केंद्रीय संगठन मंत्री उत्तम सिंह रावत , अशोक नेगी, पूर्व महानगर अध्यक्ष दीपक रावत, निर्मल शाह, दीपक मधवाल ,संजीव भट्ट, विपिन रावत , यशोदा रावत ,सीपी जोशी, राजेंद्र पंत, मनोज कुमार ,संजीव भट्ट ,रमा चौहान आदि उपस्थित थे l
भवदीय
किरण रावत कश्यप
कार्यकारी जिला अध्यक्ष
एवं मीडिया प्रभारी
उत्तराखंड क्रांति दल