राष्ट्रीय संस्कृति सनातन सेवा संघ के राष्ट्रीय महासचिव श्री ओमप्रकाश केदार खंडी ने बताया कि भले ही आज वहां पर पर्यटकों की अत्यधिक भीड़भाड़ रहती है पर मूलभूत सुविधाओं के ना होने के कारण जो पर्यटक एक बार आता है वह दूसरी बार उस और रुक नहीं करता ,उन्होंने शासन प्रशासन से मांग की है कि जिन जिन स्थानों पर कच्चे टेंट और कैंटीन व्यवस्था की गई है वह स्थानों पर सार्वजनिक शौचालय ,पेयजल एवं रात्रि में समुचित प्रकाश का प्रबंध किया जाना चाहिए ,संस्कृति सनातन सेवा संघ ने जनपद रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मांग कीहै कि उखीमठ चोपता रोड पर शिरसोली से चोपता तक सड़क के किनारे प्रकाश की व्यवस्था और साथ ही मूलभूत सुविधाओं जैसे शौचालय पेयजल का पूर्ण इंतजाम किया जाए ,
रिपोर्टर ओम प्रकाश