#BHVN# शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन किया गया। शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि सागर द्वारा स्वयं सेवियों को स्वच्छता एवं प्रकृति संरक्षण का महत्व बताया गया।
शुक्रवार को समारोह में प्राचार्य डॉ डीसी नैनवाल ने विद्यार्थियों को स्वयं सेवी के कर्तव्यों के बारे में बताया, साथ ही महाविद्यालय के विकास एवं सुचारू रूप से संचालन आदि पर भी उद्बोधन दिया। कार्यक्रम संचालक डॉ अंजली वर्मा के सौजन्य से उनके स्वर्गगमी माता-पिता स्व राज बलदेव तथा राज नरूला जी की स्मृति में विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया गया। जिसमें कैंप कमांडर का अवार्ड आयुषी डबराल को मिला तथा ऑल ऑलराउंडर का अवार्ड आयुष उनियाल को दिया गया।
सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी छात्र अनुज व छात्रा गुरप्रीत कौर सैनी रही। सर्वश्रेष्ठ टीम लीडर का अवार्ड सिद्धांत बहुगुणा, योगाचार्य सचिन डंगवाल, योग शिक्षार्थी अवार्ड विवेक लोधी, सांस्कृतिक कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ छात्र दिव्यांशु व छात्रा का अवार्ड अंजलि को मिला।
वहीं गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दिव्यांशु, द्वितीय स्थान आयुष उनियाल, तृतीय स्थान पर शिवानी बिष्ट रही। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम भूमि पुंडीर, द्वितीय आशुतोष, तृतीय स्थान पर विवेक लोधी रहे। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम प्रीति बहुगुणा, द्वितीय स्वाति, तृतीय रिया रही। नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्वेता, द्वितीय स्वाति, तृतीय स्थान पर संजना रही।
इस सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय का सौंदर्यीकरण भी किया गया। साथ ही अन्य समाज कल्याण के मुद्दों पर विचार करके केशव बस्ती में जागरूकता अभियान एवं कैसे पूरी बस्ती में 100 परिवारों का सर्वेक्षण किया गया। तथा लोगों को सरकारी योजनाओं से अवगत कराया गया।
बौद्धिक सत्रों में डॉक्टर अफरोज इकबाल द्वारा भविष्य निर्माण के विषय पर बच्चों का ज्ञान वर्धन किया गया। इस दौरान श्री देव सुमन विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ एसके कुड़ियाल, डॉ नूर हसन, पवन तिवारी, सोनाली काला, गुंजन, गौरव डांडरियाल, काजल आदि उपस्थित रहे।