शिक्षक संगठन ने राजस्थान सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया


राजस्थान सरकार द्वारा शिक्षक कर्मचारियों के लिए पुरानी पैंशन बहाली करने पर अखिल भारतीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संगठन ने हर्ष जातते हुए राजस्थान सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया। अखिल भारतीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री योगेश त्यागी जी ने कहा कि जिस प्रकार राजस्थान सरकार ने शिक्षक कर्मचारियों को पुरानी पैंशन देने का ठोस निर्णय लिया उसी प्रकार भारत वर्ष के तमाम राज्यों में शिक्षक कर्मचारियों को पुरानी पैंशन दी जानी चाहिए। राष्ट्रीय महा मंत्री श्री सुभाष चौहान जी ने कहा कि राजस्थान के बाद दूसरा राज्य उतराखण्ड होगा जो अपने शिक्षक कर्मचारियों को पुरानी पैंशन देने का कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर अपने शिक्षक कर्मचारियों को पुरानी पैंशन का लाभ देगा। श्री सुभाष चौहान ने कहा कि शिक्षक कर्मचारी लंबे समय से पुरानी पैंशन की मांग करते आ रहें हैं, शिक्षक कर्मचारियों की सर्व प्रथम राजस्थान सरकार ने पुरानी पैंशन बहाली की मांग मानी जिसके लिए हम सदैव ऐसी सरकारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खडे़ रहेगें।आखिल भारतीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैनसिंह नेगी ने कहा कि जब हमारे देश में माननीय सासंद जी व माननीय विधायक जी को पाँच साल के कार्यकाल में पैंशन का लाभ मिल सकता है तो साठ साल तक सेवा करने वाले शिक्षक कर्मचारी को भी पुरानी पैंशन का लाभ मिलना चाहिए। यही हमारी केन्द्र सरकार से मांग है।शिक्षक कर्मचारियों का साठ साल बाद पैंशन ही एक साहारा होता है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता
सैनसिंह नेगी
राष्ट्रीय महा मंत्री
सुभाष चौहान