एस एस पी ने8सीओ के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन करते हुए पंकज गैरोला को सीओ सदर बनाया

देहरादून#BHVN# एस एस पी ने आठ सीओ के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन करते हुए पंकज गैरोला को सीओ सदर बनाया। एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने आठ क्षेत्राधिकारियों के कार्यक्षेत्र मेे परिवर्तन करते हुए पंकज गैरोला को सीओ सदर बनाया जिनके कार्यक्षेत्र में कोतवाली पटेलनगर, थाना क्लेमनटाउन, नेहरू कालोनी, गोपनीय शाखा, एलआईयू व व्हिसिल ब्लोअर आयेंगे। इसके साथ ही अशीष भारद्वाज को सीओ प्रेमनगर, सेलाकुई एसआईएस, होमीसाईड सेल व अज्ञात शव शिनाख्त का कार्य देंगे।
अभिनय चैधरी को सीओ डालनवाला, कैण्ट, सीसीटीएनएस, डीसीआरबी, वैब सेल, साईबर सैल, एसओजी, एडीटीएफ, सोशल मीडिया सैल व सीआईयू का कार्य देंखेंगे। इसके साथ ही नीरज सेमवाल को सीओ नगर, यातायात, क्षेत्राधिकारी लाईन के साथ ही एफएफयू, महिला हैल्प लाईन, महिला सुरक्षा हैल्प लाईन, स्पेशल जुवेनाईल पुलिस यूनिट, एण्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग सैल, ऑपरेशन स्माईल का भी कार्य सम्भालेंगे। अनिल जोशी को सीओ मसूरी जोकि राजपुर, शिकायत जांच प्रकोष्ठ, विशेष जांच प्रकोष्ठ व सीएम हैल्प लाईन देंखेंगे। भास्कर लाल शाह को सीओ विकासनगर जोकि थाना सहसपुर, कालसी, चकराता, त्यूनी थानों के साथ ही खनन को भी देखेंगे। संदीप नेगी को सीओ ऋषिकेश जोकि थाना रायवाला को भी देखेंगे। डीसी ढौडियाल को पुलिस अधीक्षक कार्यालय का कार्यभार सौंपा है। सभी को तत्काल प्रभाव से अपना कार्यभार सम्भालने के आदेश दिये हैं।