देहरादून ब्रेकिंग हाई वोल्टेज न्यूज़#….. जिला रेडक्रॉस शाखा देहरादून द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का कार्यक्रम सचिव कल्पना बिष्ट जी के *बिग वे कैफे पर आयोजित किया गया ….. महिला दिवस की थीम#technology and innovation for gender equality#पर आधारित रहा… कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करने वाली माननीय कैंट विधायक सविता कपूर जी रही साथ ही रेड क्रॉस के पदाधिकारी व अन्य सम्मानित अतिथियों द्वारा दीप प्रजलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया… इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा अतिथियों के समक्ष सुंदर प्रस्तुति कर स्वागत किया गया साथ ही मुख्य अतिथि सविता कपूर जी का सचिव कल्पना बिष्ट जी व पुष्पा भल्ला जी द्वारा शॉल उड़ाकर व पौधा भेंट कर स्वागत किया गया साथ ही उपस्थित अतिथियों को पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया गया…… कार्यक्रम का मंच संचालन कल्पना बिष्ट द्वारा जी किया गया सभा में उपस्थित सभी सम्मानित जनों का पद्मिनी मल्होत्रा जी द्वारा अपने नाम के पूर्व एक शब्द का प्रयोग करने को कहा गया इस दौरान कार्यक्रम को थोड़ा रोचक बनाने का प्रयास किया गया उपस्थित सभी सम्मानित जनों ने अपने नाम के पूर्व पसंदीदा शब्दों को जोड़कर व्यक्त किया साथ ही कार्यक्रम में एवरग्रीन कहीं जाने वाली पुष्पा भल्ला जी द्वारा सुंदर नृत्य की प्रस्तुति की गई साथ ही जीवन से जुड़ी एक कविता की पंक्ति भी प्रस्तुत की गई इस अवसर पर सभी सम्मानित जनों ने अपने विचार व्यक्त किए साथ ही राज्य आंदोलन में शहीद हुई महिलाओं के सम्मान में श्रद्धांजलि अर्पित की गई राज्य आंदोलनकारी मोहन खत्री जी द्वारा कहा गया महिलाएं न केवल आज अपितु राज्य बनाने में भी महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही हर परिस्थिति में महिलाएं पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं सभी मातृशक्ति को नमन है…… सभी के विचार महिलाओं के उज्जवल भविष्य व आने वाली पीढ़ी के संस्कारों पर चिंतन पर चिंतन भी व्यक्त किया गया …. सचिव कल्पना बिष्ट द्वारा आज की नई पीढ़ी मैं कहीं ना कहीं संस्कारों की कमी के कारण आने वाले समाज के लिए चिंतन का विषय है बच्चों को संस्कार बचपन से ही दीजिए ना कि 20 ,22 वर्ष पूरे होने पर आप उन्हें संस्कार के बारे में बताएं…….. पार्षद समिधा गुरुंग जी द्वारा आज अगर महिला पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है तो उसमें पुरुषों का भी महत्वपूर्ण योगदान है….. कैंट विधायक माननीय सविता कपूर जी द्वारा अपने विचारों में कहां गया आज महिला पुरुषों से कहीं पीछे नहीं है बल्कि पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर समाज परिवार व अपने कर्तव्यों का एक कुशल नेतृत्व कर रही है आज के इस टेक्नोलॉजी युग में भी महिलाएं अपने आप को आगे लाएं……….. कार्यक्रम के दौरान सचिव कल्पना बिष्ट जी की माता जी को रेड क्रॉस सोसायटी के पदाधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया….. रेड क्रॉस सोसायटी के महासचिव डॉक्टर एमएस अंसारी जी को रेड क्रॉस के लिए रीड के समान बताया गया …… साथ ही योगेश अग्रवाल जी द्वारा सुंदर पंक्तियों में अपने विचार व्यक्त किए गए कहां जाता है महिलाओं का कोई घर नहीं होता परंतु सच तो यह है कि कोई घर घर नहीं होता महिलाओं के बिना………. सभी के सुंदर व भाव विभोर कर देने वाले विचारों को सभी ने बड़े ध्यानपूर्वक सुना
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि… कैंट विधायक माननीय सविता कपूर जी
अतिथि…. रेड क्रॉस सोसायटी के महासचिव एमएस अंसारी जी , राज्य आंदोलनकारी कोषाध्यक्ष श्री मोहन खत्री जी, श्री योगेश अग्रवाल जी, श्रीमती गिरिबाला जुयाल जी, श्रीमती इंदु देवी, कौलागढ़ पार्षद श्रीमती समिधा गुरुंग जी, श्रीमती रीता गोयल जी, अपराजिता जी , श्रीमती पद्मिनी मल्होत्रा जी, एवरग्रीन श्रीमती पुष्पा भल्ला जी, श्रीमती लक्ष्मी पुनेठा जी, श्रीमती राजेश्वरी नेगी जी, श्रीमती श्वेता राय तलवार जी, रमा गोयल जी, श्रीमती रूपाल शर्मा जी, डॉक्टर दीक्षा जी, श्री राजेंद्र गोसाई जी, श्री विकास कुमार गुप्ता जी, रेणु सेमवाल …..।
सभी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर कार्यक्रम को सफल बनाया ….. कार्यक्रम समापन कार्य सभी गणमान्य ने स्वादिष्ट भोजन का लुफ्त उठाते हुए विशेष रूप से सचिव कल्पना बिष्ट जी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया…….. धन्यवाद यदि किसी का नाम छूट गया हो तो क्षमा करें 🙏🕉️🚩🚩🚩 जय हिंद जय भारत जय उत्तराखंड मातृ शक्ति को नमन 🙏🙏🙏