BHVN# हिमालयीय विश्वविद्यालय द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय की समाचार पत्रिका का विमोचन कुलपति प्रो जेपी पचौरी, प्रति कुलपति डॉ राजेश नैथानी व संस्था की उपाध्यक्षा विदुषी निशंक के द्वारा किया गया। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में विश्वविद्यालय में कार्यरत महिला कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गई। कुलपति प्रो जेपी पचौरी ने कहा की महिला परिवार ही नहीं पूरे समाज की धुरी है। संस्था की उपाध्यक्षा विदुषी निशंक ने कहा की आज बेटियों ने बेटे और बेटी के बीच के भेद को मिटा दिया है। उन्होंने हर क्षेत्र में खुद को साबित किया है। इस अवसर पर डॉ निशांत राय जैन, डॉ पुष्पा रावत, डॉ मनीषा अग्रवाल, डॉ अंजना विलियम, डॉ ममता कुंवर आदि मौजूद रहे।