देहरादून/हरिद्वारBHVN# 05 मार्च।”आल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन” उत्तराखण्ड ने अपना पहला होली मिलन समारोह हरिद्वार जनपद के बहादराबाद ब्लाक में मनाया। समारोह की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष बृजेन्द्र “हर्ष”ने की जबकि मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी जिलाधिकारी (प्रशासन) पी एल शाह रहे। अमजा के साँगठनिक सदस्यों (पत्रकारों) के इस होली मिलन समारोह का आयोजन बहादराबाद ब्लाक स्थित
“माँ सरस्वती पब्लिक सीनियर सैकेन्डरी स्कूल के विशाल सभागार में आयोजित किया गया। होली समारोह में विभिन्न साँस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से कई स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियाँ दीं । साथ ही उत्तराखण्ड सरकार में पंजीकृत ढंढोरा गढभूमि सांस्कृतिक विकास समिति के कलाकारों ने भी नंदा देवी माहात्म्य, होली गीत, लोक नृत्य आदि विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
समारोह संचालन अमजा के प्रदेश महासचिव रवीन्द्र नाथ कौशिक एवं जिला महासचिव मनीष कागरान ने किया।
अमजा के इस प्रथम होली मिलन समारोह में पत्रकारों ने फूलों की होली धूमधाम से खेली। समारोह की अध्यक्षता कर रहे अमजा के प्रदेश अध्यक्ष बृजेन्द्र “हर्ष ने भी स्वरचित होली गीत सुना कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया।
होली महोत्सव को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पी. एल. शाह ने सभी उपस्थित पत्रकारों को होली की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि मैं “आल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन” (अमजा) के पत्रकार साथियों का आभारी हूँ कि उन्होंने मुझे अपने बीच इस सुन्दर एवं पारम्परिक पर्व में भागीदारी करने का अवसर प्रदान किया। मैं कृत्कृत्य हूँ कि प्रशासनिक व्यस्तताओं के बीच मुझे एक सुन्दर होली मिलन समारोह का हिस्सा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
अमजा का यह प्रथम होली मिलन महोत्सव लगभग ढाई घंटे तक अनवरत चला जिसमें अमजा के प्रदेश महासचिव रविन्न्द्रनाथ कौशिक, प्रदेश कोषाध्यक्ष राजकमल गोयल, उपाध्यक्ष संजय सुमिताभ,प्रदूषण कार्यकारिणी सदस्य रूद्र प्रताप सिंह, सचिन तिवारी, अमजा देहरादून जिला ईकाई प्रभारी जी टीवी के पूर्व प्रदेश प्रभारी सोनूसिंह, विपिन नौटियाल,अमजा हरिद्वार जिला ईकाई अध्यक्ष संजीव शर्मा, संगठन सचिव नरेन्द्र प्रधान, कोषाध्यक्ष राजेश वर्मा, आयोजन सचिव नरेश तोमर, कार्यकारिणी सदस्य सचिन तिवारी, बबलू थपलियाल,हर्ष तिवारी आदि अमजा की लक्सर इकाई के अध्यक्ष प्रवीण सैनी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राम गोपाल, अरुण कुमार, मास्टर कमलेश शर्मा, मधुकांत भारद्वाज आदि के साथ समारोह की प्रारम्भिक परम्पराओं, जैसे माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन,
माल्यार्पण तथा अतिथि स्वागत किया गया। बाद में मुख्य अतिथि श्री शाह और ढंढेरा गढभूमि सांस्कृतिक विकास समिति के कलाकारों एवं आगंतुकों को स्मृति चिन्ह भेंट किये गए। समारोह के अध्यक्ष अन्त में चटपटी चाट के रसास्वादन के साथ समारोह का समापन हुआ।