BHVN# उत्तराखंड क्रांति दल की कार्यकारी जिलाध्यक्ष देहरादून किरन रावत कश्यप एडवोकेट ने बुधवार को घरेलू एलपीजी14.2 किलोग्राम सिलेंडर के दाम में ₹50 की वृद्धि पर घोर आपत्ति जताई है l इस वर्ष घरेलू एलपीजी सिलेंडर की लगातार बढ़ती हुई कीमतों ने आम जनमानस की जेब पर सीधे-सीधे मार की है l इससे पहले 7 मई 2022 को तथा 6 जुलाई 2022 को भी घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के दाम में ₹50 की वृद्धि की गई थी l 1 साल के अंदर तीन बार घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में ₹50 की वृद्धि करना बिल्कुल भी न्यायोचित नहीं हैl पहले ही रसोई घर में सभी सामानों पर महंगाई की मार देखने को मिल रही है उसके बाद सिलेंडर के दामों में वृद्धि आग में घी डालने जैसा है l महंगाई दिनों दिन जिस प्रकार बढ़ती जा रही है आम जनता का गुजर बसर करना बहुत मुश्किल होता जा रहा है l महंगाई का असर हर क्षेत्र में देखने को मिल रहा है l जनता परेशान है किंतु सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता l पूरे देश में गरीब लोग हाहाकार मचा रहे हैं और धरना प्रदर्शन जारी हैं किंतु सरकार जनता की जायज मांगों को लेकर संवेदनशील नहीं है और अपने एक घाटे को पूरा करने के लिए आम जनता पर गैस के दाम बढ़ाकर सरकार अनावश्यक बोझ डाल रही है l उत्तराखंड क्रांति दल इसका विरोध करता है और जल्द ही निकट भविष्य में दामों को कम करने के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए आंदोलन तेज करेगा l धीरे-धीरे पिछले 12 महीनों में जिस प्रकार रसोई गैस के दाम बढ़ाए हैं यह बिल्कुल भी सही नहीं है सरकार को इस पर तुरंत विचार करना चाहिए l प्रेस वार्ता में महानगर अध्यक्ष विजेंद्र रावत पूर्व अध्यक्ष दीपक रावत केंद्रीय महामंत्री प्रताप सिंह कुंवर प्रचार सचिव अशोक नेगी आदि उपस्थित थे