” रक्तदान – महादान इससे बड़ा नहीं कोई दान:मोहन सिंह खत्री”
26 फरवरी 2023 को माइलस्टोन फिलिंग स्टेशन पौधा एवं भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में स्वर्गीय श्री प्रमोद कुमार सिंह की स्मृति में उनकी 64 वी जयंती में आयोजित किया गया।
उत्तराखंड राज्य के विशिष्ट आंदोलनकारी स्व0 प्रमोद कुमार सिंह ने उत्तराखंड राज्य निर्माण एवं मानवता की सेवा में अपने जीवन पर्यंत कार्य किया है। इसी से प्रेरणा लेकर उनके पुत्र द्वारा यह मानवता का कार्य आज भी किया जा रहा है जिसे भविष्य में भी जारी रखा जाएगा।
शिविर के संयोजक भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के राज्य कोषाध्यक्ष मोहन खत्री एवं हितेश कुमार सिंह द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
जिसमे 41 यूनिट ब्लड राजकीय दून चिकित्सालय की टीम द्वारा एकत्र किया गया।
इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस शाखा देहरादून के चेयरमैन डॉ0 एम एस अंसारी, स्व0 प्रमोद कुमार सिंह की धर्मपत्नी संगीता सिंह, पुत्रवधू अपूर्वा मलिक, लालचंद शर्मा, वीरेंद्र पोखरियाल, वीरेश थापली, रेड क्रॉस सदस्य काशीफ हुसैन एवं जितेंद्र सिंह बुटोइया, आशीष देसाई, दीवान बिष्ट केवल पुंडीर ग्राम प्रधान पौधा सुधीर पंचवान मुकेश चौहान महिपाल शाह संजय थापा रमेश रमोला आदि ने स्वर्गीय प्रमोद कुमार सिंह के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
उनके पुत्र हितेश कुमार सिंह और उनकी पत्नी अपूर्वा मलिक द्वारा भी रक्तदान किया गया। जैसा कि हम सभी जानते हैं रेडक्रॉस द्वारा समय-समय पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन करवाया जाता है। स्वास्थ्य शिविर एवं स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के साथ-साथ आपदा के समय में बचाव के लिए भी प्रशिक्षण का आयोजन करवाया जाता है। लगातार फर्स्ट एड ट्रेनिंग भी शिविर के माध्यम से करवाई जाती है।