श्री मोहन खत्री जी द्वारा अपनी माता जी रत्नीदेवी खत्री जी की पुण्यतिथि पर किया रक्तदान शिविर का आयोजन

17 फरवरी 2023 को स्वर्गीय रत्नीदेवी खत्री जी की छठी पुण्यतिथि पर उनके पुत्र श्री मोहन खत्री एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा देहरादून के नेतृत्व में राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय मालसी देहरादून वार्ड नंबर 1 में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें काफी संख्या में युवाओं ने बड़े उत्साह के साथ ब्लड डोनेट किया इस अवसर पर मोहन खत्री ने कहा कि रक्तदान शिविर लगाने का उद्देश्य देहरादून शहर के अंतर्गत कई अस्पतालों में ब्लड की कमी होने के कारण गरीब पीड़ितों को सही समय पर ब्लड ना मिलने के कारण उनको कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इसलिए यह कैंप मेरी माता जी स्वर्गीय रत्नीदेवी खत्री की छठी पुण्यतिथि पर लगाया गया है तथा मोहन खत्री जी ने सभी से अपील की है कि अपने घरों में शुभ कार्य अथवा किसी की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन अवश्य करें साथ ही अपने कुछ शुभ कार्यों पर वृक्ष भी अवश्य लगाएं इस अवसर पर राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय मालसी के प्रधानाचार्य श्री महेंद्र कुमार भोला जी द्वारा अपने विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए इस रक्तदान शिविर को एक प्रेरणा स्रोत बताया साथ ही विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं उत्साहित नजर आए सभी छात्र छात्राओं ने इस रक्तदान शिविर को देख प्रण लिया कि वे 18 वर्ष की आयु पूर्ण करते ही सर्वप्रथम रक्तदान करेंगे रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा सभी छात्र छात्राओं को रक्तदान करने के फायदे बताए गए इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को बिस्किट बांटे गए साथ ही रक्तदान करने वाले सभी युवाओं को सर्टिफिकेट व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
केशव खत्री….. द्वारा युवाओं से अपील की गई कि वह अपने दादा दादी के पुण्यतिथि पर रक्तदान जरूर करें

राहुल भंडारी…. ने युवाओं से अपील की है यदि वह अपने जीवन में कुछ समाज कार्य ना कर पाए तो रक्तदान जरूर करें रक्तदान महादान

सुशांत बोरा पार्षद….. जी द्वारा इस पुण्य कार्य में अपना संपूर्ण सहयोग व सभी युवाओं का आभार व्यक्त किया और कहां ऐसे पुण्य कार्य के लिए में सदैव तत्पर रहूंगा

रेड क्रॉस के महासचिव डॉक्टर एम एस अंसारी जी के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया तथा युवाओं से अपील की गई वह ऐसे कार्य में अपना पूर्ण योगदान देते रहें तथा समाज में सभी लोगों से अपील की गई रक्तदान के शिविर में रक्तदान जरूर करें अपने आसपास में रक्तदान शिविर लगवाने के लिए रेड क्रॉस सोसाइटी से संपर्क कर सकते हैं

इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे डॉक्टर एमएस अंसारी महासचिव रेड क्रॉस, डाॅ0 मनोज गोविल,लालचन्द शर्मा, प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार भोला, अध्यापिका श्रीमती निवेदिता थपलियाल, अध्यापिका श्रीमती विजय सकलानी,

सहयोग…. भोजन माता श्रीमती सविता देवी, एवं रुकमणी देवी का विशेष सहयोग रहा

मोहन खत्री जी द्वारा दून अस्पताल की टीम का आभार व्यक्त किया गया

दून ब्लड बैंक टीम
डॉक्टर नितेश गुप्ता, गणेश गोदियाल, विजय नेगी, अंकिता, दीपक राणा, चंद्र मोहन सिंह बिष्ट, अनीता सकलानी,

सुशांत बोरा पार्षद,राहुल भंडारी,केशव खत्री, संजीव कुमार, रोहित छेत्री, सुमित राज थापा, प्रदीप कुमार, सुमित थापा आदि उपस्थित रहे