एनआईआईटी फाउंडेशन व इंडस टावर द्वारा नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण का शुभारंभआईपीओ

डोईवाला#BHVN

शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में प्रारंभ हुआ नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रयासों से डोईवाला महाविद्यालय में नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।

बुधवार को महाविद्यालय परिसर में।एनआईआईटी फाउंडेशन और इंडस टावर द्वारा नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। जिसमें बेसिक कंप्यूटर कोर्स, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस कोर्स, साइबर सिक्योरिटी कोर्स इन तीनों कोर्स में से छात्र-छात्राएं कोई भी कोर्स कर सकते हैं।

इन तीनों कोर्स के छात्र-छात्राएं को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे, जो कि एनएसडीसी द्वारा मान्यता प्राप्त होंगे। इस दौरान प्राचार्य डॉ डीसी नैनवाल, डॉ संतोष वर्मा, डॉ अनिल भट्ट, डॉ वंदना गौर, सादिक अहमद कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, विकाश मोविलाइजर एनआईआई फाउंडेशन, छात्रसंघ अध्यक्ष राजकिरण शाह, महासचिव प्रशांत डोभाल, इंदु, हिमांशी, मनीत कुमार, नेहा आदि उपस्थित रहे।


डोईवाला : बजट 2023 पर दी प्रतिक्रिया

डोईवाला। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी सम्पूर्ण सिंह रावत ने बजट 2023 पर अपनी प्रतिक्रिया दी। सम्पूर्ण ने कहा की इस बजट से विकास और रोजगार सर्जन तेज गति से होगा। बजट में युवाओं, महिलाओं, किसान, श्रमिकों, छात्रों सहित सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है, जहां एक और मध्यवर्गीय को 7 लाख सालाना आय पर आयकर से छूट दी गई है वहीं अन्न योजना पर सरकार 2 लाख करोड रुपए खर्च कर रही है। खिलौने, साइकिल मोबाइल जैसी जन उपयोगी वस्तुओं को सस्ता किया गया है।