केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा पेश किया गया बजट जनता के हितों के अनुरूप नहीं :- उत्तराखंड क्रांति दल

देहरादून#BHVN

यह देश किसानों का और किसानों की ही अनदेखी कर रही केंद्र सरकार :- किरन रावत कश्यप

देहरादून कार्यकारी जिला अध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी किरण रावत ने एक बयान जारी कर केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा सदन में पेश किए गए बजट पर निराशा व्यक्त की है ।

उन्होंने कहा यह देश किसानों का है और आज भी लगभग 75% लोग गांव में निवास करते हैं l भारत विश्व में किसान देश के नाम से भी जाना जाता है लेकिन यह बहुत खेद जनक है कि आज जो बजट पेश किया गया उसमें किसानों की अनदेखी की गई उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा निरंतर किसानों पर अत्याचार किए जा रहे हैं उन्होंने कृषि बिल का हवाला देते हुए कहा कि इससे पूर्व भी केंद्र सरकार द्वारा किसानों के उत्पीड़न के लिए कृषि बिल लाए गए लेकिन जब उसका पूरे देश में विरोध हुआ तो केंद्र सरकार को यह बिल वापस लेना पड़ा और मुंह की खानी पड़ी ।

आगे उन्होंने कहां की इस बजट में युवाओं और महिलाओं के लिए कुछ भी नहीं है उन्होंने कहा किसी भी देश की प्रगति युवाओं के कंधों पर होती है और युवाओं को ही अनदेखा कर दिया गया है जो कि बहुत ही चिंताजनक है उन्होंने कहा मोदी जी ने प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था वह भी जुमला था ? और युवाओं ने जिस आशा उम्मीद के अपना मत दिया उनके साथ छलावा किया गया है उन्होंने कहा कि ग्रहणीओं के लिए भी बजट में अनदेखी की गई है पहले ही रसोई घर पर महंगाई की मार थी उनको बिल्कुल भी राहत नहीं दी गई दिनों दिन बढ़ती महंगाई नहीं मिडिल क्लास की कमर तोड़ कर रख दी है

उन्होंने कहा मिडिल क्लास और लोअर मिडल क्लास के लिए यह बजट निराशाजनक है इस बजट में केवल उद्योगपतियों पूंजी पतियों का ध्यान रखा गया है जो कि भविष्य के लिए ठीक नहीं है उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी एवं केंद्र सरकार प्रारंभ से ही पूंजी पतियों का खास ध्यान रखती आई है और इस बजट में भी उसने पूंजी पतियों का ही ध्यान रखा है उन्होंने कहा कि आज जो बजट सदन में पेश किया गया है उससे युवा, ग्रहणी, किसान, छोटे व्यापारी ,लघु उद्योग निराशा के अंधकार में डूब गए हैं ।

भवदीय
किरन रावत कश्यप