फसलों के क्षतिग्रस्त होने से प्रभावित हुए किसानों ने फूंका वन विभाग का पुतला

डोईवाला #BHVN

सिमलास ग्रांट में किसान जंगली जानवरों के आतंक से बेहद ही परेशान हैं। जंगली हाथियों से ग्रस्त किसानों की गन्ने की फसल पूरी तरह से नष्ट कर देने के बाद अब जंगली सांभर, चीतल, नीलगाय, हिरन व सुअरों के द्वारा किसानों की फसलों को नुक़सान पहुंचाया जा रहा है।

शनिवार रात्रि को भी सिमलास ग्रांट में इन जंगली जानवरों द्वारा कई किसानों की फसल को नुक़सान पहुंचाया गया है। जिससे परेशान व क्षुब्ध किसानों ने धरना प्रदर्शन करते हुए वन विभाग का पूतला दहन किया।

जंगली जानवरों की आए दिन होने वाली चहलकदमी व उनके द्वारा फसल को पहुंचाए गए नुक़सान से प्रभावित हुए किसानों ने रविवार को अपना रोष व्यक्त कर वन विभाग का पूतला दहन फूंका।

पूर्व प्रधान उमेद बोरा ने बताया कि जंगल से आए दिन जंगली जानवर खेतों का रुख करते है। हाथियों द्वारा सुरक्षा दीवार को जगह-जगह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया है परंतु अभी तक भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ। जिस कारण जानवरों को फसलों तक पहुंचने के लिए मार्ग मिल गया है। वन विभाग द्वारा नाममात्र का मुआवजा दिया जाता है।

किसानों ने मांग करते हुए कहा की फसलों का नुक़सान को देखते हुए सौर ऊर्जा बाड़ लगाई जाए, साथ ही हाथी सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य भी जल्द से जल्द शुरू किया जाए। कहा की किसानों की सभी फसलों का बीमा हो और उन्हें उचित मुआवजा मिले।

प्रदर्शन करने वालो में नारायण सिंह, बहादुर सिंह, हेमंत बोरा, विजय सिंह, माधवी देवी, सुषमा बोरा, गीता देवी, कविता आदि शामिल थे।


इन किसानों की फसलों को पहुंचा नुकसान :–

तिलोक सिंह, नारायण सिंह, कुंदन चौहान, विजय सिंह, गजेंद्र सिंह, बहादुर सिंह, चतर सिंह, खड़क सिंह, उमेद बोरा, सुरेंद्र सिंह, राम सिंह आदि।