उत्तराखंड : यूपीसीएल के बढ़ते कदम

देहरादून#BHVN

जिस तीव्र गति से उत्तराखंड प्रदेश विकास के पथ पर बढ़ रहा है यकीनन इस पथ पर और गतिशील होगी | उत्तराखंड में जहाँ एक समय बिजली संकट मंडरा रहा था, उस समय यूपीसीएल विभाग ने इसे गम्भीरता से लेते हुए इस समस्या से प्रदेश को उभारा | जानकारी हो कि अधिकारियों ने यूपीसीएल को 300 करोड़ रुपए बिजली खरीद के नुकसान से भी बचाया है , यानी उत्तराखंड को एक बड़ी मुसीबत से राहत मिली है | उत्तराखंड पीएफसी की उपभोक्ता सेवा रेटिंग की श्रेणी में सभी हिमालयी राज्यो में नम्बर एक स्थान पर आ गया है | जानकारी हो कि 2020-21 में उत्तराखंड बी रेटिंग में था | वही 2021- 22
में ए ग्रेड में आ गया है | यूपीसीएल वित्तीय वर्ष 2022-23 में लगातार निर्धारित लक्ष्य से अधिक राजस्व प्राप्त कर रहा है | देहरादून में जल्द विद्युत तारों का अंडरग्राउंड किया जाएगा | पिछले लंबे समय से इसको लेकर प्रयास किया जा रहा था, लेकिन अब एशियन डेवलपमेंट बैंक से इसको लेकर सभी स्वीकृति मिल गई है | अगर सब कुछ सही रहा तो एक साल के भीतर राजधानी की सड़कों पर लटकने वाले विद्युत तारों से मुक्ति मिल जाएगी | वही अब लोगों को बिजली से संबंधी अपनी शिकायतों को लेकर ऊर्जा निगम के चक्कर नहीं लगाने होंगे | इसके लिए यूपीसीएल एक ऐसा ड्राइव शुरू करने जा रहा है | जिसमें अधिकारी ही आपके पास पहुंचेंगे यानी यूपीसीएल जनता के द्वार कार्यक्रम के जरिए कैंप आयोजित कर रहा है | जहां उनकी समस्याएं सुनी जाएंगी |