बसंत पंचमी से प्रकृति परिवर्तन भी होता है, नई फसल पैदा होती है जो हरियाली का प्रतीक है। हरज्ञान चंद सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में वसंत पंचमी के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने हवन कुंड में पूर्णाहुति देकर मां शारदा की पूजा अर्चना की।
ऋषिकेश रोड़ स्थित हरज्ञान चंद सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बुधवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने माँ शारदा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बच्चों को अपने आशीर्वचन देते हुए कहा की विद्या की आराध्य देवी माँ शारदा है, जिनके एक हाथ में पुस्तक तथा एक हाथ में वीणा है। माँ शारदा ज्ञान का भंडार है, साथ ही संगीत और कला की देवी हैं।
कहा कि मयूर माँ शारदा का वाहन है जो मधुर वाणी का प्रतीक है। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि बसंत पंचमी से प्रकृति परिवर्तन भी होता है, नई फसल पैदा होने के साथ पौध में नए अंकुर फूटते है, जो हरियाली का प्रतीक है।
इस अवसर पर शुगर मिल अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी, प्रधानाचार्य महेश गुप्ता, रोशन लाल अग्रवाल, राजेन्द्र तड़ियाल, मण्डल अध्यक्ष नरेंद्र नेगी, ईश्वर चंद अग्रवाल, पुरुषोत्तम डोभाल, आनंद गुप्ता, वीरेंद्र जिंदल, संपूर्णानंद थपलियाल, प्रेम सिंह, चंद्रकला ध्यानी आदि उपस्थित रहे।