शिक्षित, सुगठित और मजबूत लोकतांत्रिक व्यवस्था बनाने में सभी का योगदान जरूरी : डॉ कुंवर

डोईवाला#BHVN

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर हिमालयीय विश्वविद्यालय में एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को मतदान करने के महत्व की जानकारी दी।

इस वर्ष की थीम “मजबूत लोकतंत्र के लिए चुनावी साक्षरता” विषय पर मुख्यवक्ता डॉ अनूप बलूनी ने कहा कि भारतीय संविधान में नागरिक के अधिकारों का उल्लेख है। लोकतंत्र कि व्यवस्था में आम आदमी अपने मत का प्रयोग करके देश कि सरकार बनाने में अपना योगदान देता है लेकिन सर्वे में यह पाया गया कि चुनावों में लोगों की सहभागिता कम होती है और शत प्रतिशत मतदान नहीं हो पाता।

इसलिए वर्ष 2011 से 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने की आवश्यकता महसूस हुई, जिसका उद्देश्य लोगों को मतदान कराने के लिए जागरूक करना है। बुधवार को आयोजित संगोष्ठी में बतौर कोर्डिनेटर डॉ ममता कुंवर ने छात्र छात्राओं से मतदान के सम्बन्ध में प्रश्नोत्तरी के माध्यम से छात्रों की जिज्ञासा जानी।

डॉ कुंवार ने कहा कि वोट के महत्व और लाभ की जानकारी सभी को होनी चाहिए ताकि एक शिक्षित, सुगठित और मजबूत लोकतांत्रिक व्यवस्था में हम सभी अपना योगदान दे सकें।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जेपी पचौरी ने इस तरह के व्याख्यान की आवश्यकता और महत्ता पर बल देते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को शत प्रतिशत अपने मत का प्रयोग कर देश के विकास में एक मजबूत लोकतंत्र देने में अहम भूमिका निभानी चाहिए।

व्याख्यान कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ राजेश नैथानी, प्राचार्य एचएएमसी डॉ एके झा, डॉ मनीषा अग्रवाल, डॉ निधि उपाध्याय, डॉ एके श्रीवास्तव, राकेश पोखरियाल, हरीश नवानी स्वाति, संगीता गुसाईं आदि उपस्थित थे।