भारत जोड़ो’ की तर्ज पर जुड़ेंगे हाथ से हाथ, 26 जनवरी से गांव-गांव तक पहुंचेगी कांग्रेसः लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल

देहरादून#BHVN

पछवादून कार्यकारी जिलाध्यक्ष लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आर.के. गार्डन, भाऊवाला में श्हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की गई। कुछ दिन पूर्व कांग्रेस भवन, देहरादून में आयोजित बैठक में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के प्रभारी अजय कुमार लल्लू जी मौजूद रहे, जिसमे उन्होंने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की रूपरेखा रखी। उसी रुपेखा को आज जिले के ब्लाक प्रभारियो तक पहुचाने के लिए बैठक कर कार्यकम पर विस्तृत चर्चा करी और सुझाव जाने।
लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने मिडिया को जानकारी देते हुए बताया की राहुल गांधी जी की श्भारत जोड़ो यात्राश् की सफलता के बाद कांग्रेस अब प्रदेश स्तर पर हाथ से हाथ जोड़ो कैंपेन शुरू करने जा रही है.इसमें ब्लॉक प्रभारी एवं प्रवेक्षक, यात्रा के रूट मैप व कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई।
उत्तराखंड में 26 जनवरी से ये यात्रा शुरू होगी जो 26 मार्च तक चलेगी. इस यात्रा का मकसद प्रदेश के गांव-गांव तक पहुंचकर कांग्रेस को मजबूती प्रदान करना है. इसके साथ ही यात्रा के जरिए कांग्रेस प्रदेश के बड़े एवं ज्वलंत मुद्दों को जनता तक लेकर जाएगी।
लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने कहा की ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाली पदयात्रा और चैपालों में राहुल गांधी जी का देशवासियों के नाम संदेश पत्र में रूप से वितरित किया जाएगा. इस दौरान उत्तराखंड कांग्रेस बीजेपी सरकार के खिलाफ एक चार्जशीट भी तैयार करने जा रही है।
लक्ष्मी कपरूवान अग्रवाल ने कहा की राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा के तहत गिरती अर्थव्यवस्था, भ्रष्टाचार, बढ़ती बेरोजगारी, सीमाओं पर बढ़ता खतरा जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जा रहा है. बीजेपी सरकार और आरएसएस ने गंगा जमुना तहजीब को नुकसान पहुंचाया है. इसके साथ ही अंकिता भंडारी हत्याकांड, विपिन और पिंकी हत्याकांड, जगदीश हत्याकांड के अलावा प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, भर्ती घोटालों और लगातार हो रहे पेपर लीक मामलों जैसे विषयों को लेकर कांग्रेस पार्टी जनता के बीच जाएगी। कार्यक्रम में सहसपुर ब्लाक प्रभारी ( मेघ सिंह, अमित पंवार, विनोद चैहान) आसन पार प्रभारी(गुलजार अहमद, राकेश नेगी, गुलाब धिमान) विकासनगर प्रभारी (विकास शर्मा, हरमान दास, सुरजीत चैहान, रमेश आजाद, अजमेर सिंह राठौर ) मसूरी प्रभारी (नागेन्द्र दत्त उनियाल, महादेव भट्ट, दुर्गा राई, गोविन्द पुण्डीर, रवि शर्मा) बनाये गए।
इस कार्यक्रम में पछवादून जिलाध्यक्ष संजय किशोर,शंकर चन्द रमोला जी(राज्य आंदोलनकारी उत्तराखंड),विनोद चैहान,गोदाबरी थापली, अमित पंवार(नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष),मेघ सिंह(पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष), हरीश बिष्ठ,जितेंद्र नेगी,अजमेर सिंह राठौर(पूर्व जिला पंचायत सदस्य),यामीन अंसारी(पूर्व जिला अध्यक्ष),अशोक नेगी,हुकम सिंह पुण्डीर,हरमान दास,मेघ सिंह,सुरेश पाल(राजावाला ग्राम प्रधान),मनोज रावत,संजीव कुमार,रवि नेगी,विजय कुकरेती,नीतीश मोर्य, तनवीर शैख, कितेन जयसवाल(शहर अध्यक्ष विकासनगर), अभिनव ठाकुर,इलयाश अहमद,मेहताब अली(प्रधान शेरपुर),शहनवाज अली,आशीष पुण्डीर(अध्यक्ष हरबर्टपुर),विराज पांडेय, विकास शर्मा, ओमकार सिंह,कृपाल सिंह पुण्डीर,गोविंद सिंह,सोमपाल,विजय पाल, गुलफाम खान,दुर्गा राई,अनिता आले,शिवानी थापा,गीता,सोम बाला आदि लोग उपस्थित रहे।