दिनांक: 17 जुलाई 2025

स्व. श्री रणजीत सिंह वर्मा के अवतरण दिवस और हरेला पर्व के उपलक्ष में वृक्षारोपण कार्यक्रम______आज भारतीय रेडक्रॉस समिति उत्तराखंड कार्यालय परिसर में स्व. श्री रणजीत सिंह वर्मा पूर्व चेयरमैन भारतीय रेडक्रॉस समिति उत्तराखंड के अवतरण दिवस और हरेला पर्व के उपलक्ष में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में श्री मोहन खत्री, कोषाध्यक्ष भारतीय रेडक्रॉस समिति उत्तराखंड द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण
- श्री मोहन खत्री ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए उनके द्वारा लगातार वृक्षारोपण किया जा रहा है।
- उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि इस हरेला पर्व के अवसर पर एक वृक्ष मां के नाम जरूर लगाए।
- कार्यक्रम में श्री राजेंद्र सिंह रावत, रेडक्रॉस उत्तराखंड से श्री मुंशी चौमवाल, श्री आशीष नेगी, श्री राजकुमार आदि उपस्थित थे।
वृक्षारोपण का महत्व______वृक्षारोपण न केवल पर्यावरण संरक्षण में मदद करता है, बल्कि यह हमारे जीवन को भी स्वस्थ और सुंदर बनाने में मदद करता है। हमें सभी को वृक्षारोपण में भाग लेना चाहिए और पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करना चाहिए।