हरेला पर्व के अवसर पर पौध वितरण कार्यक्रम का आयोजन

दिनांक: 16 जुलाई 2025_______हरेला पर्व के अवसर पर पौध वितरण कार्यक्रम का आयोजन_________देहरादून के गांधी पार्क के मुख्य प्रवेश द्वार पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन और भारत विकास परिषद, गंगोत्री शाखा देहरादून द्वारा हरेला पर्व के अवसर पर एक पौध वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में तुलसी, आंवला, बेलपत्र, नीम, गुलमोहर आदि अनेक प्रजातियों के पौधे निशुल्क वितरित किए गए।

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण

  • कार्यक्रम में 175 से भी अधिक पौधों का वितरण किया गया।
  • अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया, जिनमें सुप्रसिद्ध वास्तुविद डॉ. सतीश अग्रवाल और समाजसेवी श्रीमती शालू जैन शामिल थे।
  • राष्ट्रीय संगठन मंत्री रोशन लाल अग्रवाल ने अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।
  • प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने भारत माता की जय और वृक्ष लगाए हम जैसे रचनात्मक उद्घोषों से उपस्थित नागरिकों को प्रेरित किया।

कार्यक्रम का उद्देश्य______कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को पौधारोपण के महत्व के बारे में जागरूक करना और उन्हें पौधे लगाने और संरक्षण करने के लिए प्रेरित करना था।

अतिथियों के विचार

  • डॉ. सतीश अग्रवाल ने कहा कि पौधारोपण करना और उनका संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है।
  • श्रीमती शालू जैन ने महिलाओं को इस अवसर पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया।

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति

  • राष्ट्रीय संगठन मंत्री रोशन लाल अग्रवाल
  • प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल
  • डॉ. एस. के. अग्रवाल, अध्यक्ष, भारत विकास परिषद गंगोत्री शाखा
  • तनवीर सिंह, महासचिव, भारत विकास परिषद गंगोत्री शाखा
  • ताराचंद गुप्ता, कोषाध्यक्ष, भारत विकास परिषद गंगोत्री शाखा
  • राजेश पंत
  • मुकेश कुमार
  • अनुराग अग्रवाल
  • मोती दीवान
  • राज किशोर जैन
  • संजय कुमार गर्ग
  • पीयूष निगम
  • अमित रावत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *