एसआरएचयू में लोकपर्व हरेला पर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प- हरेला पर्व प्रकृति पूजन व पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक: डॉ. विजय धस्माना🌳🌳🌳

16-July-2025________एसआरएचयू में लोकपर्व हरेला पर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
– हरेला पर्व प्रकृति पूजन व पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक: डॉ. विजय धस्माना
डोईवाला ___________________एसआरएचयू (स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय) जौलीग्रांट में उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला के उपलक्ष्य पर वृहद स्तर पर पौधारोपण अभियान चला पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर जामुन, पीपल, अमल्तास, नीम, लैगस्ट्रोमिनिया आदि के करीब 500 पौधों का रोपण किया।


बुधवार को विश्वविद्यालय प्रांगण में चलाए गए पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता विश्वविद्यालय की परंपरा रही है। डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि लोकपर्व हरेला प्रकृति पूजन व पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक है। यदि पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो ही मानव जाति का अस्तित्व भी सुरक्षित रहेगा। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह जलवायु परिवर्तन के चलते प्राकृतिक आपदाएं आ रही है यह चेतावनी है कि हम प्राकृतिक संतुलन बनाने की दिशा में कार्य करे।
अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों से आह्वान किया कि पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता को मूल कर्तव्य समझकर दूसरों को भी जागरुक करें। इस अवसर पर रजिस्ट्रार कमांडर चल्ला वेंकटेश्वर (से.नि), एस्टेट ऑफिसर अमरेन्द्र कुमार सहित विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य व फैकल्टी सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *