बड़ी संख्या में निर्विरोध प्रतिनिधियों का चुनना, स्वस्थ लोकतंत्र का संकेत : भट्ट

बड़ी संख्या में निर्विरोध प्रतिनिधियों का चुनना, स्वस्थ लोकतंत्र का संकेत : भट्ट______सामान्य सीट पर एससी प्रतिनिधि का निर्विरोध चुनना, जातीय उन्माद फैलाने वालों को देवभूमि का करारा जवाब____देहरादून 8 जुलाई________भाजपा ने बड़ी संख्या में निर्विरोध पंचायत प्रतिनिधियों के चुने जाने को स्वास्थ्य लोकतंत्र का संकेत बताया है। प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट ने कहा, सामान्य सीट पर आरक्षित व्यक्ति को तरजीह देकर प्रदेश की महान जनता ने देश में जातिवादी राजनीति करने वालों को करारा जवाब दिया है। वहीं आईपीएस, उच्च सैन्य अधिकारियों, टेक्नोक्रेट और सामाजिक क्षेत्र के सफल लोगों का ग्राम सेवा के लिए आगे आना उम्मीद की नई किरण लेकर आया है।_____उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिस तरह के नामांकन सामने आए हैं वह प्रदेश में मजबूत और परिपक्व लोकतंत्र को दर्शाता है। क्योंकि गांव की सेवा के लिए रिटायर्ड महिला आईजी, कर्नल, वरिष्ठ अधिकारी और समाज के विभिन्न क्षेत्रों में बदलाव का नेतृत्व करने वाले लोग बड़े पैमाने पर आगे आए हैं। ऐसे योग्य, प्रतिबद्ध, कर्मठ व्यक्तियों का समर्पण भाव से जनसेवा और विकास कार्यों में सहयोग के लिए स्वयं को पेश करना शुभ संकेत है गांव के कायाकल्प का। और उनमें भी कई लोगों को जनता द्वारा अपनी एकमात्र पसंद बताना, उनकी परिपक्वता को दिखाता है।_____उन्होंने उन सभी ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं का भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने लोकतांत्रिक प्रक्रिया का सर्वोच्च उदाहरण पेश करते हुए निर्विरोध अपने प्रतिनिधियों का चुनाव किया है। उन्होंने टिहरी के सजवाण कांडा गांव के लोगों को अपनी सामान्य सीट पर आरक्षित वर्ग के पूर्व सेवानिवृत्ति तहसीलदार गंभीर सिंह को निर्विरोध चुनने के लिए विशेष रूप से बधाई दी है। कहा, ऐसा करके देवभूमिवासियों ने देश भर में जातीय उन्माद की राजनीति करने वालों को करारा जवाब दिया है। इसी तरह बहुत प्रसन्नता की बात है कि सैकड़ों गांवों ने निर्विरोध अपने प्रतिनिधि का चुनाव किया है। दरअसल लोकतंत्र में बहुमत के आधार पर चुनाव संपन्न होना इसकी मजबूती है, लेकिन सर्वसम्मति से योग्य व्यक्ति का चुनाव करना इसकी खूबसूरती है। उन्होंने योग्य व्यक्तियों को सुयोग्य मतदाताओं द्वारा निर्विरोध चुने जाने की प्रक्रिया के लिए प्रदेशवासियों को भी बधाई दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *