उत्तराखंड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की अपील______उत्तराखंड सरकार की क्लस्टर विद्यालय नीति के विरोध में हम उत्तराखंड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के पदाधिकारियों से अपील करते हैं कि वे शिक्षक और छात्र हित में ठोस कदम उठाएं। इस नीति के कारण हजारों विद्यालय बंद होने की कगार पर हैं और रोजगार के अवसर भी प्रभावित होंगे।
आवश्यक कदम
- सरकार की नीतियों का कड़ा विरोध करें______आंदोलन और कोर्ट में याचिका दायर करने जैसे कदम उठाएं_____शिक्षक हित और विद्यालय हित में ठोस निर्णय लें
संगठन की जिम्मेदारी______उत्तराखंड जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वे शिक्षकों के हितों की रक्षा करें और सरकार की नीतियों का विरोध करें। यदि पदाधिकारी खामोश रहते हैं तो संगठन कमजोर पड़ जाएगा और विद्यालयों का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा।
समर्थन की अपील_______हम संगठन के पदाधिकारियों से अनुरोध करते हैं कि वे शिक्षक हित और विद्यालय हित में ठोस निर्णय लें और सरकार की नीतियों का विरोध करें। यदि आवश्यक हो तो हम संगठन के साथ खड़े हैं और सहयोग करने के लिए तैयार हैं।__________सुभाष चौहान
राष्ट्रीय महामंत्री
अखिल भारतीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ, उत्तराखंड